Last Updated on October 2, 2025 9:39, AM by Khushi Verma
CRISIL रेटिंग्स लिमिटेड ने Motherson Sumi Wiring India Limited (MSWIL) की क्रेडिट रेटिंग की पुष्टि की है।
कंपनी ने यह जानकारी सेबी (सूचीकरण दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएँ), विनियम, 2015 के नियमन 30 के साथ अनुसूची III के अनुसार रिकॉर्ड और सूचना प्रयोजनों के लिए प्रस्तुत की है।
Motherson Sumi Wiring India Limited की कंपनी सचिव पूजा मेहरा ने इस जानकारी को जारी करने के लिए अधिकृत किया है।
सम्वर्धन मदरसन का हिस्सा होने पर गर्व है।
