Last Updated on October 2, 2025 22:48, PM by Pawan
Tata Power Order: टाटा पावर ने मुंबई के लिए बड़ी ग्रीन एनर्जी पहल की घोषणा की है. छुट्टी के दिन शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी, टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने टाटा पावर मुंबई डिस्ट्रीब्यूशन रिन्यूएबल एनर्जी के साथ 80 मेगावाट के ‘फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी'(FDRE) प्रोजेक्ट के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) साइन किया है. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 1200 करोड़ रुपए है. बुधवार को कारोबारी सत्र के अंत में टाट पावर का शेयर हल्की तेजी के साथ बंद हुआ है. पिछले पांच कारोबारी सत्र में टाटा पावर का शेयर 0.31% तक चढ़ चुका है. इस ऑर्डर के बाद बाजार खुलने के बाद स्टॉक पर एक्शन देखने को मिल सकता है.
8 लाख ग्राहकों को मिलेगा फायदा
टाटा पावर की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक इस प्रोजेक्ट का मकसद मुंबई के लगभगभ 8 लाख ग्राहकों, खासकर पीक आवर्स के दौरान बिना रुकावट और साफ ऊर्जा प्रदान करता है.
90% बिजली सप्लाई की गारंटी
-
- FDRE प्रोजेक्ट पारंपरिक रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट से काफी अलग है. इसमें सोलर, विंड और बैटरी स्टोरेज सिस्टम को एक साथ जोड़ा जाएगा. इससे दिन और रात हर वक्त बिजली की सप्लाई सुनिश्चित की जा सकती है.
-
- इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पीक डिमांड के घंटों के दौरान 4 घंटे तक कम से कम 90 फीसदी उपलब्धता के साथ बिजली की सप्लाई की गारंटी देगा.
-
- समझौते की शर्त के मुताबिक इस प्रोजेक्ट को दो साल के अंदर पूरा करने का लक्ष्य है. प्रोजेक्ट चालू होने के बाद सालाना 315 मिलियन यूनिट बिजली का प्रोडक्शन करेगा.
एक नजर में 80 MW FDRE प्रोजेक्ट
विवरण | जानकारी |
कुल क्षमता | 80 MW |
अनुमानित लागत (CAPEX) |
लगभग ₹1,200 करोड़
|
वार्षिक बिजली उत्पादन |
315 मिलियन यूनिट्स (MUs)
|
CO2 उत्सर्जन में कमी |
0.25 मिलियन टन प्रति वर्ष
|
पूरा होने का समय | 24 महीने |
ऑर्डर बुक को मिलेगी मजबूती
टाटा पावर को मिला यह ऑर्डर कंपनी की पहले से ही मजबूत ऑर्डर बुक को ज्यादा मजबूती देगा. कंपनी की इनवेस्ट प्रेजेंटेशन के मुताबिक सोलर EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन एरिया) में कंपनी की ऑर्डर बुक काफी मजबूत है.
2735 करोड़ रुपए की मजबूत ऑर्डर बुक
-
- वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के अंत में जारी आंकड़ों के मुताबिक, युटिलिटी स्केल EPC- थर्ड पार्टी कैटगरी के तहत कंपनी की ऑर्डर बुक 2735 करोड़ रुपए थी.
-
- रूफटॉप EPC कैटगरी में कंपनी के पास 1242 करोड़ रुपए के ऑर्डर थे.
टाटा पावर सोलर EPC ऑर्डर बुक
Q1 FY26 के अंत तक
कैटेगरी |
ऑर्डर बुक (करोड़ रुपए में)
|
यूटिलिटी स्केल EPC – थर्ड पार्टी | ₹2,735 |
रूफटॉप EPC | ₹1,242 |
तेजी के साथ बंद हुआ शेयर
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान टाटा पावर का शेयर 2.25 अंकों या फिर 0.58% की तेजी के साथ 391 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.31% या 1.20 अंकों की तेजी के साथ 391.90 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 491.20 रुपए और 52 वीक लो 326.35 रुपए है. इस साल अब तक टाटा पावर का शेयर 0.11 फीसदी तक टूट चुका है. वहीं, पिछले 6 महीने में 3.61% तक रिटर्न दे चुका है. सालभर मे टाटा पावर का शेयर 16.94% रिटर्न दे चुका है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
सवाल: यह प्रोजेक्ट किसने और किसके लिए साइन किया है?
जवाब: यह प्रोजेक्ट टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने टाटा पावर मुंबई डिस्ट्रिब्यूशन के लिए साइन किया है.
सवाल: इस प्रोजेक्ट की कुल लागत कितनी है?
जवाब: इस प्रोजेक्ट की अनुमानित पूंजीगत लागत (CAPEX) लगभग ₹1,200 करोड़ है.
सवाल: FDRE प्रोजेक्ट का क्या मतलब है?
जवाब: FDRE का मतलब ‘फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी’ है। इसमें सौर, पवन और बैटरी स्टोरेज को मिलाकर 24/7 विश्वसनीय हरित ऊर्जा की आपूर्ति की जाती है.
सवाल: मुंबई के ग्राहकों को इससे क्या फायदा होगा?
जवाब: मुंबई के लगभग 8 लाख ग्राहकों को पीक आवर्स के दौरान विश्वसनीय और स्वच्छ बिजली मिलेगी, जिससे ग्रिड की स्थिरता भी मजबूत होगी.
सवाल: यह प्रोजेक्ट कब तक पूरा होगा?
जवाब: यह प्रोजेक्ट एग्रीमेंट साइन होने की तारीख से 24 महीने के भीतर पूरा हो जाएगा.
