Uncategorized

Tata Capital IPO GMP: खुलने से पहले ही टाटा कैपिटल आईपीओ का निकला दम, ग्रे मार्केट में कीमत धड़ाम, क्या लिस्टिंग पर होगा फायदा?

Tata Capital IPO GMP: खुलने से पहले ही टाटा कैपिटल आईपीओ का निकला दम, ग्रे मार्केट में कीमत धड़ाम, क्या लिस्टिंग पर होगा फायदा?

Last Updated on October 1, 2025 7:06, AM by Pawan

 

नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कैपिटल (Tata Capital) का आईपीओ इस समय काफी चर्चाओं में है। इसका कारण है कि यह कंपनी अगले महीने यानी अक्टूबर में इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आ रही है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का भी ऐलान कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को अभी अच्छा भाव नहीं मिल रहा है। पिछले दो दिनों से इसमें गिरावट आ रही है।टाटा कैपिटल के आईपीओ का इश्यू साइज 15,511.87 करोड़ रुपये है। कंपनी 6,846 करोड़ रुपये के 21 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं ओएफएस के तहत 8,665.87 करोड़ रुपये के 26.58 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे। यह आईपीओ 6 तारीख को खुलेगा और 8 को बंद हो जाएगा। इसका प्राइस बैंड प्रति शेयर 310 से 326 रुपये के बीच है। एक लॉट में 46 शेयर होंगे। इसकी लिस्टिंग 13 अक्टूबर को हो सकती है।

अनलिस्टेड मार्केट के मुकाबले आधी कीमत

आईपीओ का प्राइस बैंड बाजार के लिए एक बड़ा आश्चर्य बनकर सामने आया है। दरअसल, यह कीमत कंपनी के अनलिस्टेड बाजार में आखिरी कारोबार किए गए स्तर से आधे से भी कम है। अनलिस्टेड बाजार में टाटा कैपिटल का शेयर 735 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था। इस बड़े अंतर ने कई लोगों को हैरान कर दिया है। प्राइस बैंड के ऊपरी सिरे पर टाटा कैपिटल का मूल्यांकन लगभग 1.39 लाख करोड़ रुपये होगा। यह पहले के अनुमानों से काफी कम है। पहले कंपनी का मूल्यांकन 1.46 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया था।

ग्रे मार्केट में कितनी गिरी कीमत?

ग्रे मार्केट में टाटा कैपिटल का आईपीओ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है। पिछले दो दिनों से इसमें गिरावट आ रही है। 28 सितंबर को इसका जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 28 रुपये था। यानी यह आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर 326 रुपये के मुकाबले 345 रुपये पर लिस्टिंग हो सकता था।

अगले दिन यानी 29 सितंबर को इसके जीएमपी में एक रुपये की गिरावट आ गई और यह 27 रुपये रह गया। यही नहीं, उससे अगले दिन यानी आज 30 सितंबर को इसका जीएमपी गिरकर 19 रुपये रह गया। ऐसे में इसके जीएमपी में दो दिन में 9 रुपये की गिरावट आई है। नए जीएमपी के मुताबिक यह आईपीओ 5.83% की तेजी के साथ 345 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ

टाटा कैपिटल का आईपीओ पिछले साल अक्टूबर में आए Hyundai Motor India के 27,870 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इस साल की कुछ अन्य प्रमुख लिस्टिंग में HDB Financial Services (12,500 करोड़ रुपये), Hexaware Technologies (8,750 करोड़ रुपये) और NSDL (4,010 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top