Last Updated on October 1, 2025 7:06, AM by Pawan
अनलिस्टेड मार्केट के मुकाबले आधी कीमत
आईपीओ का प्राइस बैंड बाजार के लिए एक बड़ा आश्चर्य बनकर सामने आया है। दरअसल, यह कीमत कंपनी के अनलिस्टेड बाजार में आखिरी कारोबार किए गए स्तर से आधे से भी कम है। अनलिस्टेड बाजार में टाटा कैपिटल का शेयर 735 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था। इस बड़े अंतर ने कई लोगों को हैरान कर दिया है। प्राइस बैंड के ऊपरी सिरे पर टाटा कैपिटल का मूल्यांकन लगभग 1.39 लाख करोड़ रुपये होगा। यह पहले के अनुमानों से काफी कम है। पहले कंपनी का मूल्यांकन 1.46 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया था।
ग्रे मार्केट में कितनी गिरी कीमत?
ग्रे मार्केट में टाटा कैपिटल का आईपीओ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है। पिछले दो दिनों से इसमें गिरावट आ रही है। 28 सितंबर को इसका जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 28 रुपये था। यानी यह आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर 326 रुपये के मुकाबले 345 रुपये पर लिस्टिंग हो सकता था।
अगले दिन यानी 29 सितंबर को इसके जीएमपी में एक रुपये की गिरावट आ गई और यह 27 रुपये रह गया। यही नहीं, उससे अगले दिन यानी आज 30 सितंबर को इसका जीएमपी गिरकर 19 रुपये रह गया। ऐसे में इसके जीएमपी में दो दिन में 9 रुपये की गिरावट आई है। नए जीएमपी के मुताबिक यह आईपीओ 5.83% की तेजी के साथ 345 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ
टाटा कैपिटल का आईपीओ पिछले साल अक्टूबर में आए Hyundai Motor India के 27,870 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इस साल की कुछ अन्य प्रमुख लिस्टिंग में HDB Financial Services (12,500 करोड़ रुपये), Hexaware Technologies (8,750 करोड़ रुपये) और NSDL (4,010 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
