Last Updated on October 1, 2025 20:02, PM by Pawan
Sammaan Capital Shares: सम्मान कैपिटल के शेयरों में आज 1 अक्टूबर को लगातार छठवें दिन तेजी जारी रही। बुधवार को कंपनी के शेयर 4.8 प्रतिशत चढ़कर 168.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 6 दिन कंपनी के शेयरों में 25 प्रतिशत से भी अधिक की तेजी आ चुकी है। इससे पहले आखिरी बार सम्मान कैपिटल के शेयरों में इतनी लंबी तेजी जून 2024 में देखने को मिली थी, जब इसके लगातार 9 दिन तक हरे निशान में बंद हुए।
क्यों आ रही शेयरों में तेजी?
सम्मान कैपिटल ने हाल ही में शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की कल 2 अक्टूबर को एक बैठक होगी। इस बैठक में इक्विटी सिक्योरिटीज या अन्य कन्वर्टिबल/एक्सचेंजेबल सिक्योरिटीज के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इस खबर ने निवेशकों के भरोसे को और मजबूत किया है।
कंपनी ने हाल ही में हिमांशु मोदी को 4 सितंबर से अपना डिप्टी सीईओ नियुक्त किया है। मैनेजमेंट का कहना है कि वित्त वर्ष 2027 तक कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ₹1 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगा, जो FY26 की पहली तिमाही में ₹62,378 करोड़ था। इसका मतलब है कि कंपनी 27 प्रतिशत की सीएजीआर (CAGR) दर से बढ़ने का अनुमान लगा रही है।
वर्तमान में कंपनी के कुल AUM में इसकी लेगेसी बुक का योगदान 37 प्रतिशत है, लेकिन FY27 तक इसे सिंगल-डिजिट में लाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही मैनेजमेंट का मानना है कि भविष्य में कंपनी का क्रेडिट कॉस्ट स्थिर आधार पर लगभग 1 प्रतिशत रहेगा, जबकि जून तिमाही में यह 3 प्रतिशत पर दर्ज किया गया था। इन सभी वजहों से इसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है।
सितंबर महीने में 29% बढ़ा शेयर
सम्मान कैपिटल के शेयरों में सितंबर महीने के दौरान भी करीब 29 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। यह अगस्त 2023 के बाद इस शेयर में किसी भी एक महीने में आई सबसे अधिक तेजी है। हालांकि यह शेयर अभी अभी भी F&O बैन में है, जिसका मतलब है कि डेरिवेटिव मार्केट में इसमें नई पोजिशन बनाना संभव नहीं है।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
