Last Updated on October 1, 2025 20:01, PM by Pawan
Defence PSU Stock: सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharate Electronics Ltd) के शेयर में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली. शेयर 1.56 फीसदी बढ़कर 406.30 रुपए पहुंच गया. डिफेंस स्टॉक में ये बढ़त कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर की वजह से आई है. डिफेंस पीएसयू को ₹1,092 करोड़ का ठेका मिला है. बता दें कि दो दिन पहले ही BEL को भारतीय सेना से 30,000 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मिला था.
कितना बड़ा मिला ऑर्डर?
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, नवरत्न डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 16 सितंबर 2025 को अंतिम प्रकटीकरण के बाद से 1092 करोड़ रुपए के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं. मिलने वाले प्रमुख ऑर्डर्स में EW सिस्टम अपग्रेड, डिफेंस नेटवर्क अपग्रेड, टैंक सब सिस्टम्स, टीआर मॉड्यूल्स, कम्युनिकेशंस इक्विपमेंट, EVM, स्पेयर्स सर्विसेज आदि शामिल हैं.
भारतीय सेना से कितना बड़ा मिला ठेका?
भारतीय सेना ने ‘अनंत शस्त्र’ मिसाइल सिस्टम के खरीद के लिए 30,000 करोड़ रुपये के अनुमानित मूल्य की टेंडर डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को जारी की है.
‘अनंत शस्त्र’ क्या है?
‘अनंत शस्त्र’ को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) द्वारा विकसित की गई थी और इसे पहले Quick Reaction Surface to Air Missile (QRSAM) के नाम से जाना जाता था. ANI की रिपोर्ट के अनुसार, इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 30,000 करोड़ रुपये है और इसका उद्देश्य पाकिस्तान और चीन से लगी सीमाओं पर वायु रक्षा क्षमताओं को मजबूत करना है.
BEL की ऑर्डर बुक की वर्तमान स्थिति क्या है?
1 अप्रैल तक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की ऑर्डर बुक की स्थिति ₹71,650 करोड़ थी. नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से, बीईएल ने ₹7,348 करोड़ के ऑर्डर इनफ्लो का खुलासा किया है, जो पूरे वर्ष के लिए उसके ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस का 27% है, जो ₹27,000 करोड़ है, जिसमें ₹30,000 करोड़ मूल्य का सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों का ऑर्डर शामिल नहीं है.
Bharat Electronics के लिए टारगेट प्राइस क्या है?
Bharat Electronics के शेयर पर भी ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने बाय की रेटिंग दी है. डिफेंस स्टॉक पर ब्रोकरेज कंपनी ने 490 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.6 महीने में इस शेयर ने 34 फीसदी की तेजी दर्ज कराई है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- FAQs
Q1. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) क्या करती है?
सरकारी डिफेंस कंपनी रक्षा और एयरोस्पेस उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक प्रणालियों और अन्य तकनीकी समाधानों का निर्माण करती है.
Q2. BEL के शेयर में हालिया तेजी का कारण क्या है?
BEL के शेयर में तेजी का मुख्य कारण कंपनी को हाल ही में मिले दो बड़े ऑर्डर हैं.
Q3. BEL को हाल ही में कौन-कौन से ऑर्डर मिले हैं?
16 सितंबर 2025 के बाद BEL को कुल ₹1,092 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं.
Q4. BEL की ऑर्डर बुक की वर्तमान स्थिति क्या है?
FY2025-26 की शुरुआत से अभी तक कंपनी को ₹7,348 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं।
Q5. क्या ब्रोकरेज हाउस BEL के शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं?
हां, Motilal Oswal ने BEL पर Buy की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹490 प्रति शेयर रखा है.
