Last Updated on October 1, 2025 20:01, PM by Pawan
Maharatna PSU Stock: महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड से करीब 15000 करोड़ रुपए का मेगा ऑर्डर मिला है. इस खबर के सामने आने के बाद शेयर में एक्शन देखा जा रहा है. कमजोर बाजार में भी यह शेयर करीब 2% की तेजी के साथ 238 रुपए (BHEL Share Price) पर कारोबार कर रहा है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 285 रुपए और लो 176 रुपए है
