Markets

निफ्टी ने लगातार 8वें दिन लोअर लो और लोअर हाई, अब पॉलिसी के दिन क्या होनी चाहिए निवेश रणनीति

निफ्टी ने लगातार 8वें दिन लोअर लो और लोअर हाई, अब पॉलिसी के दिन क्या होनी चाहिए निवेश रणनीति

Last Updated on October 1, 2025 11:04, AM by Khushi Verma

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

सीरीज की शुरुआत में FIIs की रिकॉर्ड शॉर्ट बुक से हुई। शॉर्ट पोजीशन 94% पर, और लॉन्ग केवल 6% पर है। ये 6% कौन हैं, ये क्या सोच रहे हैं?बड़ा सवाल यह है कि क्या शॉर्ट कवरिंग होगी या बाजार 24,350-24,450 तोड़ेगा। शॉर्ट कवरिंग सिर्फ इसलिए नहीं होगी कि बाजार ओवरसोल्ड है। शॉर्ट कवरिंग के लिए चाहिए एक धमाकेदार ट्रिगर है। दिक्कत ये कि अच्छे ट्रिगर्स पर भी बाजार नहीं चला। आखिर इन FIIs को इतना कॉन्फिडेंस क्यों है?क्यों अच्छी खबरों पर भी हमारा बाजार चलने को तैयार नहीं है। क्यों ग्लोबल तेजी के बीच में हम हिस्सा नहीं ले रहे हैं? कुछ सवालों का जवाब वक्त के बाद मिलता है।

बाजार: अब क्या हो हमारी रणनीति

कल निफ्टी ने लगातार 8वें दिन lower low और lower high बनाया लेकिन पिछले 3 दिनों में उम्मीद की एक किरण दिखेगी। 3 दिनों में high भले ही नीचे आए हो लेकिन low लगभग एक है। इसका मतलब फिलहाल निफ्टी 24,600 तोड़ने को तैयार नहीं है । कुछ दिनों के लिए निफ्टी में आप सब्र रखें और इंट्राडे रहें। अब इन स्तरों पर पोजीशनल शॉर्ट थोड़ा जोखिम भरा है। हो सकता है ट्रेंड वापस बदल जाए, लेकिन हम उसका अनुमान पहले से नहीं लगाएंगे। बॉटम कहां है, ये हमें बाजार को बताने देना है। जिस दिन निफ्टी higher high और low बनाया, वहां ट्रेंड रिवर्सल का संकेत होगा। उसके बाद भी गारंटी नहीं है, लेकिन एक अच्छा रिस्क-रिवॉर्ड पोजीशनल ट्रेड मिलेगी।

तब तक आप सख्ती से इंट्राडे रहें और दोनों तरफ ट्रेड करें। स्टॉक स्पेसिफिक मौके अभी भी काफी शानदार हैं। कल भी हमने सरकारी बैंक और मेटल शेयरों की बात की थी। दोनों इंडेक्स कल दिन के high के पास बंद हुए थे।

RBI पॉलिसी: कहां होगी नजर?

बाजार इस बार ब्याज दरों पर एक्शन को लेकर बंटा हुआ है। ज्यादातर एक्सपर्ट्स को किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है। वहीं कुछ एक्सपर्ट्स को 25 bps कटौती की उम्मीद है। बाजार RBI से dovish सुर सुनना चाहता है, जरूरी नहीं है दरें कम हों। RBI के सामने चुनौती: अच्छी GDP ग्रोथ के बीच dovish रहना। बड़ा सवाल यह है कि क्या RBI गवर्नर ये कहेंगे कि अगर टैरिफ की वजह से ग्रोथ पर दबाव आता तो वो मदद के लिए तैयार हैं।

फिलहाल सिस्टम में एक और रेट कट की गुंजाइश है, लेकिन क्या RBI ये कहेगा कि हम इस माहौल में और ज्यादा कदम उठाने के लिए तैयार हैं ?RBI पॉलिसी का असर बहुत ज्यादा समय तक नहीं रहेगा। इसके बाद बाजार का फोकस पूरी तरह से अर्निंग पर होगा।

निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,550-24,600 पर है जबकि इसके बाद सपोर्ट 24,450-24,500 पर है। पहला रजिस्टेंस 24,650-24,700 पर जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,750-24,800 पर है आज पॉलिसी के बाद ही कोई बड़ी ट्रेड लें। पॉलिसी का एक्शन देखकर ही ट्रेड पर फैसला करेंगे।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैक निफ्टी में आज बड़ी ट्रेडिंग से बचें। पॉलिसी से पहले लेवल बेस्ड अप्रोच रहेगी। पॉलिसी से पहले 54,500-54,800 की रेंज होगी। पॉलिसी के बाद नए ट्रेड पर विचार करेंगे

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top