Last Updated on September 30, 2025 7:18, AM by Khushi Verma
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते सोमवार को नरमी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक टूटकर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 61.52 अंक फिसलकर 80,364.94 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 19.80 अंक की गिरावट के साथ 24,634.90 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें One MobiKwik Systems, Shree Renuka Sugars, Raymond Lifestyle, MRF, ITI, JK Tyre, Alok Industries और Ceat हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Dr Reddy’s Laboratories, Mahindra & Mahindra (M&M), Atlanta Electricals, Autoriders International, Banco Products (India), Bharat Gears, Bizotic Commercial, Colab Platforms, Indian Bank और Indo Thai Securities के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
