Uncategorized

Labubu Doll: कभी हर कोई था इसका दीवाना, अब कंपनी को हुआ ₹1 लाख करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान, तेजी से गिरा शेयर | Zee Business

Labubu Doll: कभी हर कोई था इसका दीवाना, अब कंपनी को हुआ ₹1 लाख करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान, तेजी से गिरा शेयर | Zee Business

Last Updated on September 30, 2025 7:19, AM by Khushi Verma

 

चीन की मशहूर टॉयमेकर कंपनी पॉप मार्ट (Pop Mart) ने लबुबू डॉल (Labubu Doll) से खूब नाम और पैसा कमाया था. एक समय में यह हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स (Hang Seng Index) में टॉप-परफॉर्मिंग शेयर था. लेकिन अब अचानक इसका क्रेज़ ठंडा पड़ गया है. हाल ही में कंपनी के शेयर करीब 9% टूट गए, जो अप्रैल के बाद सबसे बड़ी गिरावट है.

कंपनी की मार्केट वैल्यू कुछ हफ्तों में ही करीब 13 अरब डॉलर यानी करीब 1.15 लाख करोड़ रुपये घट गई है. जेपी मॉर्गन (JPMorgan Chase) ने कंपनी को लेकर चेतावनी दी है कि इसका वैल्यूएशन बहुत ज्यादा है और ज़रा सी गलती भी शेयर को और नीचे ला सकती है. ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि आगे के लिए यह कंपनी ठीक है भी या नहीं.

लबुबू डॉल की घटती चमक

लबुबू, खरगोश जैसे कानों वाले प्लश टॉय, चीन और एशिया के बाजारों में दीवानगी का हिस्सा बन चुके थे. इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज जैसे ब्लैकपिंक (BlackPink) की लिसा और फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम (David Beckham) भी इस ट्रेंड से जुड़े थे. लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. अगस्त में लॉन्च हुए नए बैच को भी ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला. सेकेंडरी मार्केट में इनकी कीमतें गिर रही हैं, जिससे साफ है कि खरीदारों का उत्साह ठंडा हो चुका है.

शेयरों का हाल

Add Zee Business as a Preferred Source

पॉप मार्ट का शेयर 2024 में 4 गुना बढ़ा था और यह हैंग सेंग इंडेक्स और हैंग सेंग चाइना एंटरप्राइजेज इंडेक्स में शामिल हो गया था. 2025 में भी पहले तो कंपनी के शेयरों में 180% तक की बढ़त देखी गई, लेकिन उसके बाद अब गिरावट शुरू हो गई है. 29 सितंबर को कंपनी का शेयर 261 हांगकांग डॉलर तक गिर चुका है.

जेपी मॉर्गन का अलर्ट

जेपी मॉर्गन ने इस स्टॉक को पहले ओवरवेट से न्यूट्रल में डाउनग्रेड कर दिया. साथ ही प्राइस टारगेट को 25% घटाकर 300 हांगकांग डॉलर कर दिया. एनालिस्ट केविन यिन्नी का कहना था कि मीडिया की निगेटिव रिपोर्ट, सेकेंडरी प्राइस में गिरावट या लाइसेंसिंग की दिक्कतें शेयर को और नीचे खींच सकती हैं. हुआ भी वैसा ही, शेयर 261 हांगकांग डॉलर के करीब आ गया है.

निवेशकों की बदलती पसंद

निवेशक अब सतर्क हो रहे हैं. पॉप मार्ट पर बाय रेटिंग घटकर एक साल में सबसे निचले स्तर पर आ गई है. शेयरों में भारी गिरावट दिखाती है कि अब कंपनी पर भरोसा डगमगा रहा है. हालांकि, ब्रांड की पहचान मजबूत है, लेकिन लबुबू का क्रेज़ घटने और वैल्यूएशन ऊंचा होने से कंपनी को शॉर्ट-टर्म में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

क्या Pop Mart वापसी कर पाएगा?

कंपनी क्रिसमस से पहले लबुबू का नया वर्जन, एनीमेशन और इंटरएक्टिव टॉय लॉन्च करने जा रही है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कदम ज्यादा बड़ा फर्क नहीं ला पाएगा. सवाल यही है कि क्या पॉप मार्ट सिर्फ लबुबू पर निर्भर रहकर भविष्य की ग्रोथ दिखा पाएगा या उसे नए इनोवेशन और प्रोडक्ट्स पर दांव लगाना होगा?

Conclusion

Pop Mart ने लबुबू डॉल्स की वजह से शानदार उछाल देखा, लेकिन अब यह हाइप कम होती जा रही है. कंपनी का मार्केट वैल्यू कुछ ही हफ्तों में 13 अरब डॉलर उड़ गया. यह बताता है कि सिर्फ हाइप पर बनी ग्रोथ टिकाऊ नहीं होती. अब कंपनी को अपनी स्ट्रैटेजी बदलनी होगी, नए प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी पर जोर देना होगा, तभी यह फिर से निवेशकों का भरोसा जीत पाएगी.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q1. शेयर मार्केट क्या है?

जहां कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं.

Q2. स्टॉक वैल्यूएशन क्या होता है?

किसी कंपनी के शेयर की कीमत और उसकी कमाई का अनुपात.

Q3. सेकेंडरी मार्केट क्या है?

जहां पुराने खरीदे गए शेयर या प्रोडक्ट्स दोबारा बेचे जाते हैं.

Q4. डाउनग्रेड का मतलब क्या है?

जब एनालिस्ट किसी शेयर को कम आकर्षक मानते हैं.

Q5. ओवरवैल्यूड शेयर का क्या मतलब है?

जब किसी कंपनी के शेयर की कीमत उसकी असली क्षमता से ज्यादा होती है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top