IPO

Jaro Institute IPO Listing: सपाट लिस्टिंग के बाद शेयर 15% हुआ क्रैश, निवेशकों को लगा तगड़ा झटका

Jaro Institute IPO Listing:  सपाट लिस्टिंग के बाद शेयर 15% हुआ क्रैश, निवेशकों को लगा तगड़ा झटका

Last Updated on September 30, 2025 17:06, PM by Pawan

Jaro Institute IPO Listing: जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च के शेयरों की लिस्टिंग पर निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। कंपनी के शेयर आज 30 सितंबर को 890 रुपये प्रति शेयर पर सपाट लिस्ट हुए। लेकिन इसके तुरंत बाद इसमें तेज गिरावट आई और इसका भाव करीब 15 प्रतिशत तक लुढ़क गया। सुबह 10.20 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 14.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 760.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमानों के भी बिल्कुल उलट थी।

लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में जोरदार चर्चा

इनवेस्टरगेन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 43 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के साथ कारोबार कर रहे थे। इसका मतलब है कि शेयर ग्रे मार्केट को इस शेयर के 933 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट होने की उम्मीद थी, जो 890 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 4.83% के मुनाफे का अनुमान था।

जारो इंस्टीट्यूट का आईपीओ 23 से 25 सितंबर तक बोली के लिए खुला था। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 26 सितंबर को पूरा हुआ था। निवेशकों से इस आईपीओ को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और आखिरी दिन यह 22.06 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 37,23,404 शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 8,21,31,312 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

जारो इंस्टीट्यूट का आईपीओ का साइज 450 करोड़ रुपये था। इसमें से 170 रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए गए थे। वहीं करीब 280 करोड़ शेयरों को कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों की ओर से बिक्री के लिए रखा गया था। आईपीओ का प्राइस बैंड 846 रुपये से 890 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

इस आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट थी। वहीं रजिस्ट्रा बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड था।

जुटाई गई रकम का उपयोग

कंपनी ने बताया कि वह फ्रेश शेयरों की बिक्री से मिली रकम में से 81 करोड़ रुपये मार्केटिंग, ब्रांड बिल्डिंग और विज्ञापन पर खर्च करेगी। वहीं 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल लोन को चुकाने में किया जाएगी। बाकी राशि को दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च किया जाएगा।

कंपनी के बारे में

जारो इंस्टीट्यूट एक एडटेक (EdTech) कंपनी है, जो हायर एजुकेशन और अपस्किलिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। कंपनी की स्थापना 2009 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top