Markets

निफ्टी में लगातार दबाव,बाजार में दिख रहा स्ट्रक्चरल बदलाव,आज बड़ी मंथली एक्सपायरी पर कैसी होगी चाल

निफ्टी में लगातार दबाव,बाजार में दिख रहा स्ट्रक्चरल बदलाव,आज बड़ी मंथली एक्सपायरी पर कैसी होगी चाल

Last Updated on September 30, 2025 10:03, AM by Khushi Verma

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

कल निफ्टी ने लगातार सातवें दिन lower high और low बनाया। सबसे बड़ी बात, दिन का हाई पहले आता है और दिन का लो बाद में और औसतन इंट्राडे में हाई से निफ्टी 175 अंब गिर रहा है। लेकिन कल के आंकड़े शुक्रवार से थोड़े बेहतर हैं। पोजीशनल शॉर्ट अगर ना भी लें, इंट्राडे में मार्केट मौके दे रहा है। लेकिन आज internals थोड़े बेहतर हैं, उम्मीद पर दुनिया कायम है।

बाजार में स्ट्रक्चरल बदलाव देखने को मिल रहा है। लोग अपना पैसा इक्विटीज से निकालकर सोने-चांदी और क्रिप्टो में डाल रहे हैं। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव रिकॉर्ड $3840 के पार निकला है। आज MCX पर भी सोना 1.17 लाख के पार हो सकता है। बड़ा सवाल यह है कि क्या दिवाली तक सोना 1.25 लाख के पार होगा।

आज का सबसे बड़ा संकेत NSE की बड़ी वाली मंथली एक्सपायरी है। मंथली एक्सपायरी पर बड़ा सवाल: ट्रेंड के साथ रहें या शॉर्ट कवरिंग होगी? अगर ट्रेंड के साथ रहें तो आज 24,450-24,500 टूटने का खतरा है। अगर शॉर्ट कवरिंग हुई तो आज 24,800-24,850 भी संभव है। कल के ट्रेड के आंकड़े शुक्रवार से बेहतर हैं> कैश मार्केट में बिकवाली आधी हुई है। इंडेक्स फ्यूचर्स में बिकवाली काफी कम हुई है। प्रतिशत के हिसाब से कल शॉर्ट्स से ज्यादा लॉन्ग ज्यादा जोड़े गए हैं। हालांकि नेट नेट अब भी शॉर्ट्स सौदे ज्यादा जोड़े गए । स्टॉक फ्यूचर्स में और बैंक निफ्टी में थोड़ी खरीदारी है, लेकिन HUL की टिप्पणी ने एक बात साफ कर दी है । जुलाई-सितंबर तिमाही भी कुल मिलाकर नरम ही रहने वाली है। अब सारी नजरें कंपनियों की कमेंट्री पर होंगी। कल बड़ा दिन है, ऑटो बिक्री के साथ-साथ RBI मॉनेटरी पॉलिसी भी है।

बाजार में अब क्या हो रणनीति?

बाजार में ट्रेंड के साथ ही रहना है। हमें बॉटम या टॉप का पहले से अनुमान नहीं लगाना है। लॉन्ग ट्रेड में हमें SL ने ही बाहर निकाला था। हमने 9 दिन की लॉन्ग स्विंग में 1000 अंकों की रैली देखी थी। अब शॉर्ट तभी बाहर होगा जब निफ्टी में higher high/low लगेगा। तब तक, जहां रैली फेल हो वहां बेचने पर पैसा बनेगा । कल भी हमारी रणनीति थी 24,750-24,800 पर बेचें। चुनिंदा शेयर अब भी काफी अच्छे थीम हैं। आज की बड़ी थीम शायद OMCs और PSU बैंक हो सकते हैं। इन दोनों सेक्टर्स में मोमेंटम है और क्रूड नीचे आया है। कैपिटल मार्केट शेयरों में भी शॉर्ट कवरिंग के संकेत हैं। चुनिंदा फार्मा, IT और डिफेंस शेयरों में मजबूती है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top