Last Updated on September 29, 2025 9:07, AM by Pawan
कल की बड़ी खबर जन धन योजना से जुड़ी रही। प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) को 10 साल पूरे हो चुके हैं। नियमों के अनुसार बैंक अकाउंट खुलने के 10 साल बाद केवाईसी (नो योर कस्टमर) अपडेट करना जरूरी होता है। ऐसे में सरकार ने 30 सितंबर तक जन धन योजना के तहत खोले गए अकाउंट की री-केवाईसी यानी फिर से केवाईसी कराने को कहा है।
वहीं लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन कंपनी ग्लॉटिस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 29 सितंबर से ओपन होगा। इसके अलावा फैबटेक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स लिमिटेड के इश्यू भी पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. जनधन अकाउंट की री-केवाईसी के लिए 3 दिन बाकी: 30 सितंबर तक न कराने पर बंद हो सकता है बैंक-अकाउंट, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें

प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) को 10 साल पूरे हो चुके हैं। नियमों के अनुसार बैंक अकाउंट खुलने के 10 साल बाद केवाईसी (नो योर कस्टमर) अपडेट करना जरूरी होता है। ऐसे में सरकार ने 30 सितंबर तक जन धन योजना के तहत खोले गए अकाउंट की री-केवाईसी यानी फिर से केवाईसी कराने को कहा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. शेयर बाजार में 3 अक्टूबर को मोमेंटम की उम्मीद: RBI मीटिंग से लेकर टेक्निकल फैक्टर्स तय करेंगे चाल; जानें किस दिशा में जाएगा बाजार?

इस हफ्ते शेयर बाजार में 3 अक्टूबर को मजबूत इंट्राडे मोमेंटम दिख सकता है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक ये मोमेंटम खासतौर पर स्कैल्पर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा। अगर आपका भी जन धन अकाउंट है तो 30 सितंबर तक री-केवाईसी करा लें। यानी आपके पास अब सिर्फ 3 ही दिन का टाइम बचा है। ऐसा न कराने पर बैंक आपको अकाउंट बंद कर सकता है।
3. अक्टूबर में 21 दिन बैंक बंद रहेंगे: 4 रविवार-2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 15 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा

अगले महीने यानी अक्टूबर में अलग-अलग राज्यों में कुल 21 दिन बैंक बंद रहेंगे। RBI कैलेंडर के अनुसार, 4 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा 15 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो इन छुट्टियों के दिनों को छोड़कर आप बैंक जा सकते हैं। यहां देखें अक्टूबर महीने में आपके राज्य में बैंक कब-कब बंद रहेंगे…
4. शेयर बाजार में 29 सितंबर से तीन IPO ओपन होंगे: ग्लॉटिस-फैबटेक में 1 अक्टूबर और ओम फ्रेट में 3 अक्टूबर तक निवेश का मौका; मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,325

लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन कंपनी ग्लॉटिस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल (सोमवार) से ओपन होगा। इसके अलावा 29 सितंबर से ही फैबटेक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स लिमिटेड के इश्यू भी पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।
दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल रविवार को बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


