Last Updated on September 29, 2025 21:41, PM by Pawan
क्या एक अपार्टमेंट की कीमत 500 करोड़ रुपये हो सकती है? यह अपार्टमेंट इंडिया में बन रहा है। अभी तक डीएलएफ का कैमेलियास इंडिया का सबसे महंगा अपार्टमेंट रहा है। इसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है। अब सनटेक रियल्टी दो अल्ट्रा-लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स डेवलप करने जा रही है। इनकी कीमत 500 करोड़ रुपये तक जा सकती है। इससे इंडिया में अल्ट्रा-लग्जरी अपार्टमेंट की डिमांड के बारे में पता चलता है।
Sunteck Realty मुंबई और दुबई में दो अल्ट्रा-लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स बनाएगी। कंपनी इन्हें बाय-इनवायट-ओनली रियल एस्टेट लाइफस्टाइल ब्रांड ‘Emaance’ के तहत ऑफर करेगी। कंपनी के सीएमडी कमल खेतान ने पीटीआई को बताया, “हम नए ब्रांड Emaance के तहत अल्ट्रा लग्जरी रेजिडेंशियल सेगमेंट में एंट्री कर रहे हैं। यह दो शब्दों-Immense और Indulgence के मेल से बना है। एक अपार्टमेंट की कीमत 100 करोड़ रुपये से कम नहीं होगी।”
कंपनी का प्लान अगले साल जून तक दोनों प्रोजेक्ट्स लॉन्च कर देने की है। एक प्रोजेक्ट मुंबई के नेपियनसी रोड पर स्थित होगा। दूसरा प्रोजेक्ट दुबई में बुर्ज खलीफा कम्युनिटी में होगा। दुंबई का प्रोजक्ट सनटेक रियल्टी का भारत से बाहर पहला प्रोजेक्ट होगा। खेतान ने कहा, “हम दोनों प्रोजेक्टस अगले साल जून तक लॉन्च कर देना चाहते हैं।”
इन दोनों प्रोजेक्ट को डेवलप करने पर करीब 20,000 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है। इन प्रोजेक्ट्स में प्रति वर्ग फीट कीमत 2.5 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है। इससे यह इंडिया में अब तक का सबसे महंगा और एक्सक्लूसिव प्रोजेक्ट हो जाएगा। सनटेक रियल्टी इंडिया की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है। कंपनी ने अब तक 32 प्रोजेक्ट्स पेश किए हैं, जो करीब 5.25 करोड़ वर्ग फीट में हैं।
सनटेक रियल्टी ने इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में 33.43 लाख करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट कमाया है। यह एक साल पहले के समान अवधि के प्रॉफिट के मुकाबले 47 फीसदी ज्यादा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 22.78 करोड़ प्रॉफिट कमाया था। हालांकि, इस साल जून तिमाही में कंपनी की कुल इनकम गिरकर 328.01 करोड़ पर आ गई।
