Last Updated on September 28, 2025 20:54, PM by Pawan
करोड़पति बना चुका है यह शेयर
यह स्टॉक कुछ साल पहले निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे चुका है। नवंबर 2021 में इस शेयर की कीमत करीब 10 पैसे थी। 3 साल बाद यानी नवंबर 2024 में इसकी कीमत बढ़कर करीब 11 रुपये हो गई। ऐसे में यह शेयर 3 साल में 10000% से ज्यादा उछल गया था। अगर आपने नंवबर 2021 में इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो 3 साल बाद उनकी कीमत बढ़कर एक करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाती।
ऑल टाइम हाई के बाद हुआ धड़ाम
पिछले साल यानी 12 नवंबर 2024 को यह शेयर न केवल 52 हफ्ते बल्कि ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। उस समय शेयर की कीमत 11.79 रुपये हो गई थी। हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट का दौर शुरू हुआ। करीब डेढ़ महीने में ही यह शेयर 4 रुपये से भी नीचे आ गया था। इसके बाद इसमें उतार-चढ़ाव का दौरान जारी रहा।
6 महीने में 80% से ज्यादा गिरावट
पिछले 6 महीने में इसमें 80 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है। 6 महीने पहले इसकी कीमत 5 रुपये से कुछ ज्यादा था। अब यह गिरकर एक रुपये से भी कम हो गई है। शुक्रवार को यह 4.44% की गिरावट के साथ 86 पैसे पर बंद हुआ। यानी 6 महीने में यह शेयर करीब 84 फीसदी गिर गया है। हालांकि इसका 52 हफ्ते का निम्नतम स्तर 82 पैसे है। यह 25 सितंबर को अपने निम्नतम स्तर पर था।
क्यों आ सकती है इसमें तेजी?
यह शेयर एक बार फिर से उड़ान भर सकता है और निवेशकों पर पैसों की बारिश कर सकता है। दरअसल, कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसकी कीमत 113 करोड़ रुपये है। इसी वजह से सोमवार (29 सितंबर) को यह शेयर निवेशकों की नजर में रहेगा। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि उसे हीरा मर्चेंट्स से अनाज और सब्जियों की आपूर्ति के लिए एक वर्क ऑर्डर/परचेज ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर का कुल मूल्य 113 करोड़ रुपये है। इस ऑर्डर के तहत, कंपनी कई तरह के उत्पाद देगी। इनमें गेहूं (ग्रेड-ए), आलू, प्याज, टमाटर (हाइब्रिड), हरी मिर्च (ताजा), बैंगन और शिमला मिर्च का मिश्रण शामिल है।
45 दिनों में पूरा करना होगा ऑर्डर
कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में बताया कि इस ऑर्डर को 45 दिनों के अंदर पूरा करना होगा। सामान की डिलीवरी अहमदाबाद APMC और खरीदार के बताए गए गोदामों और कोल्ड स्टोरेज में की जाएगी। हर्षिल एग्रोटेक को वर्क ऑर्डर की पुष्टि के सात दिनों के भीतर 30% एडवांस मिलेगा। बाकी 70% भुगतान डिलीवरी और जांच के बाद किया जाएगा। सामान को पहुंचाने का इंतजाम हर्षिल एग्रोटेक खुद करेगा।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
