Last Updated on September 28, 2025 9:55, AM by Khushi Verma
देश की प्रमुख FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने शुक्रवार को कहा कि GST रेट में कटौती के चलते सितंबर तिमाही की ग्रोथ लगभग फ्लैट से लो-सिंगल डिजिट रही. कंपनी के मुताबिक, उपभोक्ताओं और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने कम टैक्स का फायदा उठाने के लिए नए स्टॉक का इंतज़ार किया, जिससे सितंबर तिमाही की बिक्री प्रभावित हुई.
डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स में ऑर्डर की देरी
HUL ने अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि GST रेट कटौती के बाद डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स पुराने दामों वाला स्टॉक निकालने में लगे रहे. उपभोक्ताओं ने भी पेंट्री भरने के लिए खरीदारी टाल दी, जिससे पूरे पोर्टफोलियो में ऑर्डर कम हो गए.
कंपनी का कहना है कि इस वजह से ऑर्डरिंग में देरी हुई और बिक्री पर शॉर्ट-टर्म असर पड़ा. HUL ने साफ कहा कि अक्टूबर में भी यह असर जारी रह सकता है क्योंकि चैनल्स में मौजूद पुराना स्टॉक अभी खत्म होना बाकी है.
किन प्रोडक्ट्स पर दिखा असर
HUL के पास Lux, Rin, Surf Excel, Ponds, Pepsodent, Sunsilk, Clinic Plus जैसे बड़े ब्रांड्स हैं. कंपनी का कहना है कि साबुन, टूथपेस्ट, शैम्पू, हेयर ऑयल, टैल्कम पाउडर और न्यूट्रिशन से जुड़े प्रोडक्ट्स जैसी रोज़मर्रा की ज़रूरी कैटेगरी पर सबसे ज्यादा असर देखा गया. हालांकि, कंपनी मानती है कि GST रेट कटौती एक सकारात्मक कदम है और इससे लंबे समय में मांग बढ़ेगी.
लॉन्ग टर्म में बढ़ेगी खपत
HUL ने कहा कि सरकार के GST सुधारों से करीब 40% पोर्टफोलियो को फायदा होगा. 22 सितंबर से लागू नई दरों में कई ज़रूरी सामानों को 5% टैक्स स्लैब में रखा गया है.
कंपनी का मानना है कि इससे उपभोक्ताओं की जेब में ज्यादा पैसा बचेगा और खपत बढ़ेगी. HUL ने भरोसा दिलाया कि वह सरकार के इस कदम का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएगी.
नवंबर से सुधार की उम्मीद
HUL ने यह भी कहा कि यह असर पूरी तरह अस्थायी (transitory) है. कंपनी को भरोसा है कि नवंबर से खपत में सुधार दिखना शुरू होगा.
इसके पीछे कारण हैं-
उपभोक्ताओं की बढ़ती डिस्पोजेबल इनकम
प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में लगातार बदलाव
नए GST रेट्स का असर ग्राहकों तक पहुंचना
HUL का ग्लोबल महत्व
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), ब्रिटेन की यूनिलीवर पीएलसी का हिस्सा है. अमेरिका के बाद भारत, यूनिलीवर के लिए दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है. यही वजह है कि भारतीय बाजार में कंपनी की परफॉर्मेंस ग्लोबल स्ट्रेटेजी के लिए भी अहम है.
खबर से जुड़े FAQs
Q1. सितंबर तिमाही में HUL की ग्रोथ कितनी रही?
Ans: लगभग फ्लैट से लो-सिंगल डिजिट ग्रोथ.
Q2. बिक्री पर असर क्यों पड़ा?
Ans: GST रेट कटौती के चलते डिस्ट्रीब्यूटर्स और उपभोक्ताओं ने नए स्टॉक का इंतज़ार किया.
Q3. किन प्रोडक्ट्स पर असर दिखा?
Ans: साबुन, टूथपेस्ट, शैम्पू, हेयर ऑयल, टैल्कम पाउडर और न्यूट्रिशन आइटम्स.
Q4. लॉन्ग टर्म में क्या फायदा होगा?
Ans: डिस्पोजेबल इनकम बढ़ेगी और खपत में सुधार होगा.
Q5. HUL किस ग्लोबल कंपनी का हिस्सा है?
Ans: यह यूनिलीवर पीएलसी (यूके) की सहायक कंपनी है.
