Uncategorized

BSE 500 की फर्टिलाइजर कंपनी पर लगा ₹527 करोड़ का जुर्माना, बाजार खुलते ही शेयर पर रखें नजर | Zee Business

BSE 500 की फर्टिलाइजर कंपनी पर लगा ₹527 करोड़ का जुर्माना, बाजार खुलते ही शेयर पर रखें नजर | Zee Business

Last Updated on September 28, 2025 7:54, AM by Khushi Verma

 

BSE 500 की फर्टिलाइजर कंपनी चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड पर जीएसटी डिपार्टमेंट ने एक बड़ी कार्रवाई की है. कंपनी को पटना के सीजीएसटी और सेंट्रल एक्साइज की जॉइंट कमिशनर ऑफिस से लगभग 527 करोड़ रुपए का जुर्माना भरने का आदेश मिला है. चंबल फर्टिलाइजर ने वीकेंड में शेयर बाजार को ये जानकारी दी है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत में चंबल फर्टिलाइजर्स का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है.

दो आरोपों से जुड़ा है मामला

चंबल फर्टिलाइजर ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिग में बताया कि यह भारी-भरकम जुर्माना वित्त वर्ष 2018-19 से लेकर 2022-23 तक की अवधि के लिए लगाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला मुख्य तौर से दो बड़े आरोपों से जुड़ा है. पहला, कंपनी द्वारा फर्टिलाइजर्स पर सरकार से हासिल सब्सिडी पर जीएसटी की कथित देनदारी को लेकर है. दूसरा, इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत तरीके से लाभ उठाना है. जीएसटी विभाग का माननना है कि इन मामलों में कंपनी ने नियमों का पालन नहीं किया, जिसके चलते यह जुर्माना लगाया गया है.

कंपनी ने आरोपों को किया खारिज

कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. इस आदेश को ऊपरी मंच पर चुनौती देने का फैसला किया है. चंबल फर्टिलइजर्स ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “कंपनी के पास इस आदेश को चुनौती देने के लिए मजबूत आधार हैं, और इसलिए, हम उपयुक्त अपीलीय मंच पर इसे चुनौती देंगे.” कंपनी का अहम तर्क यह है कि केंद्रीय जीएसटी अधिनियम की धारा 15(2)(e) के तहत सरकारी सब्सिडी को टैक्सेबल सप्लाई के दायरे से बाहर रखा गया है, इसलिए इस पर जीएसटी की देनदारी नहीं बनती है.

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर

Add Zee Business as a Preferred Source

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत में BSE पर चंबल फर्टिलाइजर का शेयर 1.58% या 8.35 अंक टूटकर 519.60 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.51 % या 7.95 अंकों की गिरावट के साथ 519.95 रुपए पर बंद हुआ है. चंबल फर्टिलाइजर के शेयर का 52 वीक हाई 742.20 रुपए और 52 वीक लो 443.20 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल अब तक 3.24% तक चढ़ चुका है. वहीं, पिछले 6 महीने में 16.87% और सालभर में 1.01% तक कमजोर हुआ है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top