Last Updated on September 28, 2025 20:50, PM by Pawan
अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ (Trump tariffs impacts) फैसलों ने भले ही दुनिया भर की कंपनियों की नींद उड़ा दी हो पर साउथ कोरिया ने ट्रंप को ही बड़ा झटका दिया है। ट्रंप टैरिफ घटाने के लिए साउथ कोरिया को एक ऐसी डील ऑफर की है, जिसे मानने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया है। दक्षिण कोरिया ने अमेरिका को झटका देते हुए 350 अरब डॉलर का निवेश करने से इनकार कर दिया है। बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सियोल से 350 अरब डॉलर कैश देने की मांग की थी लेकिन साउथ कोरिया ने इसे नामुमकिन बताते हुए कहा है कि इतनी बड़ी रकम नकद में देने से इनकार कर दिया है।
350 अरब डॉलर कैश की मांग
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार वाई सुंग-लाक ने कहा कि यह कोई बातचीत की रणनीति नहीं है, बल्कि एक हकीकत है। उन्होंने साफ कहा – “हम 350 अरब डॉलर कैश में नहीं दे सकते, यह हमारी क्षमता से बाहर है।” वाशिंगटन चाहता है कि दक्षिण कोरिया अपने वादे किए गए पैसों पर सीधा नियंत्रण उसे दे, लेकिन इसी बात पर बातचीत अटक गई है। इधर, गुरुवार को ट्रंप ने दावा किया कि टैरिफ से काफी रेवेन्यू आ रहा है। उन्होंने कहा – “जापान के पास 550 अरब डॉलर हैं, दक्षिण कोरिया के पास 350 अरब डॉलर। यह सब अग्रिम भुगतान है।”
साउथ कोरिया ने कही ये बात
बता दें कि जुलाई में हुई बातचीत के दौरान अमेरिका ने साउथ कोरिया के सामान पर लगने वाले टैरिफ को 25 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने पर हामी भरी थी। बदले में सियोल ने 350 अरब डॉलर अमेरिकी प्रोजेक्ट्स में निवेश करने का वादा किया था। यह रकम लोन, गारंटी और इक्विटी के जरिए दी जानी थी। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसकी डिमांड कैश में कर दी।