Uncategorized

Multibagger Stock: 5 साल में 15,000% रिटर्न, अब हर दिन ‘धड़ाम’… करोड़पति बनाने वाले इस शेयर को हुआ क्‍या?

Multibagger Stock: 5 साल में 15,000% रिटर्न, अब हर दिन ‘धड़ाम’… करोड़पति बनाने वाले इस शेयर को हुआ क्‍या?

Last Updated on September 27, 2025 8:49, AM by Pawan

एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर ने पिछले तीन साल में निवेशकों को असाधारण रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 1.10 रुपये से बढ़कर लगभग 214.55 रुपये तक पहुंच गया है। यह 19,400 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़ोतरी है। हालांकि, हाल के दिनों में इसमें गिरावट भी देखी गई है। पिछले 24 सत्रों में से 18 में शेयर लोअर सर्किट पर बंद हुआ है। कंपनी ने इसे पूरी तरह से बाजार-प्रेरित बताया है। शुक्रवार को शेयर 4.98 फीसदी गिरकर 214.55 पर बंद हुआ। कंपनी का कुल मार्केट कैप लगभग 34,295 करोड़ रुपये है।

एलीटकॉन के शेयर ने लंबे समय में भी शानदार रिटर्न दिया है। पिछले पांच साल में इसने 15,000 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में यह 7,000 फीसदी बढ़ा है। शेयर अपने 52-हफ्ते के निचले स्तर 2.94 रुपये से लगभग 7,100 फीसदी ऊपर है। लेकिन, यह अपने 52-हफ्ते के सबसे ऊंचे स्तर 422.65 रुपये से 196 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।

24 ट्रेड‍िंग सेशन में से 18 में लोअर सर्क‍िट

हाल के समय में एलीटकॉन के शेयर में उतार-चढ़ाव देखा गया है। पिछले 24 ट्रेडिंग सत्रों में से 18 में यह लोअर सर्किट पर बंद हुआ है। शुक्रवार को शेयर 4.98 फीसदी की गिरावट के साथ 214.55 रुपये पर आ गया। इससे पहले गुरुवार को यह 225.80 रुपये पर बंद हुआ था। इस गिरावट के बाद कंपनी का मार्केट कैप लगभग 34,295 करोड़ रुपये रह गया है।

कंपनी ने शेयर की हालिया तेजी को ‘पूरी तरह से बाजार-प्रेरित’ बताया है। 19 सितंबर को बीएसई में दाखिल एक रिपोर्ट में कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा, ‘हमें किसी भी ऐसी गोपनीय महत्वपूर्ण जानकारी का पता नहीं है जो इक्विटी वॉल्यूम में इस उछाल की व्याख्या कर सके।’

क्‍या रहा है कंपनी का इत‍िहास?

एलीटकॉन के शेयर का P/E अनुपात 1,340.94 है। इसका P/B मल्टीपल 1,532.50 है। RSI 49.2 पर है, जो बताता है कि शेयर बीच की स्थिति में है। वहीं, डेली MFI 95.1 है, जो शेयर के ओवरबॉट होने का संकेत देता है। शेयर का 1-साल का बीटा -0.2 है। इसका मतलब है कि इसमें बहुत कम उतार-चढ़ाव होता है।

एलीटकॉन इंटरनेशनल की शुरुआत 1987 में काशीराम जैन एंड कंपनी लिमिटेड के नाम से हुई थी। बाद में इसका नाम बदलकर एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड कर दिया गया। शुरुआत में यह कंपनी तंबाकू सेक्टर में काम करती थी। अब एलीटकॉन ने अपना काम औद्योगिक मैन्‍युफैक्‍चरिंग में फैला लिया है। कंपनी रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D), आधुनिक प्रक्रियाओं और टेक्नोलॉजी अपग्रेड में निवेश कर रही है। कंपनी इनोवेशन, क्रॉस-फंक्शनल क्षमताओं और टिकाऊ प्रथाओं को अपनी वैश्विक विकास योजनाओं का मुख्य आधार मानती है।

लेखक के बारे मेंअमित शुक्‍लाअमित शुक्‍ला, नवभारत टाइम्स डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर हैं। वह 18 साल से भी ज्‍यादा समय से पत्रकारिता से जुड़े हैं। इस दौरान उन्‍होंने बिजनेस, पर्सनल फाइनेंस, अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार, शेयर मार्केट, राजनीति, देश-विदेश, प्रॉपर्टी, करियर जैसे तमाम विषयों को कवर किया है। पत्रकारिता और जनसंचार में PhD करने वाले अमित शुक्ला 7 साल से भी ज्‍यादा समय से टाइम्‍स इंटरनेट लिमिटेड के साथ जुड़े हैं। टाइम्‍स इंटरनेट में रहते हुए नवभारतटाइम्‍स डॉट कॉम से पहले इकनॉमिकटाइम्‍स डॉट कॉम में सेवाएं दीं। उन्‍होंने टीवी टुडे नेटवर्क, दैनिक जागरण, डीएलए जैसे मीडिया संस्‍थानों के अलावा शैक्षणिक संस्थानों के साथ भी काम किया है। इनमें शिमला यूनिवर्सिटी- एजीयू, टेक वन स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (नोएडा) शामिल हैं। लिंग्विस्‍ट के तौर पर भी पहचान बनाई है। मार्वल कॉमिक्स ग्रुप, सौम्या ट्रांसलेटर्स, ब्रह्मम नेट सॉल्यूशन, सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी और लिंगुअल कंसल्टेंसी सर्विसेज समेत कई अन्य भाषा समाधान प्रदान करने वाले संगठनों के साथ फ्रीलांस काम किया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top