Uncategorized

Defence कंपनी को जापान से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में शेयर 15% से ज्यादा टूटा, रखें नजर | Zee Business

Defence कंपनी को जापान से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में शेयर 15% से ज्यादा टूटा, रखें नजर | Zee Business

Last Updated on September 27, 2025 10:45, AM by Khushi Verma

 

Azad Engineering Share: एयरोस्पेस, डिफेंस और तेल व गैस सेक्टर में काम करने वाली स्मॉलकैप कंपनी आजाद इंजीनियरिंग पर बड़ा अपडेट है. रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसने जापान की मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज (एमएचआई) के साथ एक नए लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट और प्राइस एग्रीमेंट साइन किए हैं, जिसका मूल्य 73.47 मिलियन डॉलर (651 करोड़ रुपये) है. कंपनी ने यह जानकारी शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद दी है. ऐसे में सोमवार को बाजार खुलने पर डिफेंस स्टॉक में हलचल दिख सकती है. 26 सितंबर को शेयर 4.13 फीसदी की गिरावट के साथ 1556.95 रुपए पर बंद हुआ था.

क्या काम करेगी कंपनी?

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि इस समझौते के तहत वह MHI के लिए हाई-इंजीनियर्ड और जटिल रोटेटिंग और स्टेशनेरी एयरफॉइल्स की सप्लाई करेगी. इन एयरफॉइल्स का इस्तेमाल एडवांस गैस और थर्मल पावर टर्बाइन इंजनों में किया जाएगा, जिससे पावर जेनरेशन सेक्टर में MHI की वैश्विक मांग पूरी की जा सके. यह डील 5 साल की अवधि के लिए है.

    • इससे पहले, 3 नवंबर 2024 को दोनों कंपनियों ने 735 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. इस नए करार के साथ मिलाकर अब तक दोनों कंपनियों के बीच हुए कुल कॉन्ट्रैक्ट का मूल्य 156.36 मिलियन डॉलर (1,387 करोड़ रुपये) तक पहुंच गया है.

 

    • कंपनी ने साफ किया है कि इसका MHI में कोई शेयरहोल्डिंग नहीं है और यह सौदा किसी तरह की संबंधित पार्टी ट्रांजैक्शन से जुड़ा नहीं है.

 

कैसे रहे तिमाही नतीजे?

Add Zee Business as a Preferred Source

वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में आजाद इंजीनियरिंग ने शानदार प्रदर्शन किया था. पहली तिमाही के मुनाफा में साल-दर-साल 73.7% की बढ़ोतरी दर्ज की, जो मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ और बेहतर परिचालन मार्जिन के दम पर ₹29.7 करोड़ रहा. राजस्व 39.2% बढ़कर ₹137 करोड़ हो गया, जबकि EBITDA 50% बढ़कर ₹49.2 करोड़ हो गया. ऑपरेशनल मार्जिन एक साल पहले के 33.2% से बढ़कर 35.9% हो गया.

Azad Engineering

FY26 के लिए क्या है गाइडेंस?

कंपनी के मैनेजमेंट ने FY26 के लिए 30% रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस जारी किया गया है. ऑयल एंड गैस सेगमेंट में मल्टी फोल्ड ग्रोथ की अपॉर्च्युनिटी है. डिफेंस सेगमेंट भी अच्छा कर रहा है. कंपनी का 55-60% रेवेन्यू एनर्जी वर्टिकल से आता है. कंपनी का मैनपावर कॉस्ट 21% है जो अगले कुछ सालों में घटकर 15-17% की रेंज में आने की उम्मीद है.

क्या करती है कंपनी?

आजाद इंजीनियरिंग मुख्य रूप से हाईली इंजीनियर्ड कंपोनेंट मैन्युफैक्चर करती है जिसका इस्तेमाल ऑयल एंड गैस, एनर्जी, एयरोस्पेस एंड डिफेंस में प्रमुख रूप से होता है. 12 देशों में इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री होती है. FY25 में 92% रेवेन्यू कंपनी का एक्सपोर्ट से आया. कंपनी का 96% रेवेन्यू प्राइवेट प्लेयर से आता है.

कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन?

डिफेंस स्टॉक का 52 वीक हाई 1928 रुपए है और लो 1128.40 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 10,055.05 करोड़ रुपए है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में यह 6.88 फीसदी और सालभर में 15.21 फीसदी तक गिरा है. हालांकि, बीते 6 महीने में शेयर 13.88 फीसदी तक बढ़ा है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top