Uncategorized

टाटा मोटर्स के टॉप लेवल में फेरबदल, शैलेश चंद्रा नए MD और CEO नियुक्त, डीमर्जर के बाद जानें कौन कहां पहुंचा | Zee Business

टाटा मोटर्स के टॉप लेवल में फेरबदल, शैलेश चंद्रा नए MD और CEO नियुक्त,  डीमर्जर के बाद जानें कौन कहां पहुंचा | Zee Business

Last Updated on September 27, 2025 7:23, AM by Khushi Verma

 

Tata Motors Management Restructuring:  देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने टॉप मैनेजमेंट में कई अहम बदलाव की घोषणा की है. कंपनी के कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल बिजनेस को दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बांटने की प्रक्रिया के तहत 26 सितंबर 2025 को हुई बोर्ड की बैठक में शैलेश चंद्रा को टाटा मोटर्स का नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगी. आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की डीमर्जर योजना को NCLT ने मंजूरी दे दी है. हफ्ते के आखिरी कारोबीर सत्र के अंत में टाटा मोटर्स का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ है.

रिस्ट्रक्चरिंग की दिशा में अहम कदम

टाटा मोटर्स की बोर्ड मीटिंग में कंपनी में शैलेश चंद्रा की नियुक्ति रिस्ट्रक्चरिंग के दिशा में एक बड़ा कदम है. शैलेश चंद्रा फिलहाल टाटा मोटर्स पैसेंजर्स व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के ज्वाइंट एमडी हैं.

    • शैलेश चंद्रा ने अप्रैल 2016 में टाटा मोटर्स में कॉपरेट स्ट्रैटजी और बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के हेड के तौर पर अपनी यात्रा की शुरुआती की थी.

 

    • शैलेश चंद्रा ने बाद में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस के अध्यक्ष के तौर पर अहम भूमिका निभाई थी. यहां उन्होंने टाटा मोटर्स के भारत के ईवी सेगमेंट में अग्रणी खिलाड़ी के तौर पर स्थापित किया था.

 

    • टाटा मोटर्स डीमर्जर के बाद मुख्य तौर से पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी.

 

गिरीश वाघ बनेंगे नई कंपनी के MD और CEO

टाटा मोटर्स की डीमर्जर योजना के तहत कंपनी का कमर्शियल व्हीकल बिजनेस एक नई लिस्टेड यूनिट, TML कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड, में अलग हो जाएगी.

Add Zee Business as a Preferred Source

जगुआर लैंड रोवर के सीईओ होंगे पी.बी.बालाजी 

    • गिरीश वाघ, जो अब तक टाटा मोटर्स के एक्टिंग डायरेक्टर थे, 1 अक्टूबर से इस नई कमर्शियल व्हीकल कंपनी के एमडी और सीईओ के तौर पर कार्यभार संभालेंगे.

 

    • टाटा मोटर्स के ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) पी.बी.बालाजी 17 नवंबर 2025 से जगुआर लैंड रोवर के सीईओ की भूमिका निभाएंगे. उनकी जगह धीमन गुप्ता टाटा मोटर्स के नए CFO होंगे.

 

तेजी के साथ बंद हुआ शेयर

टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत में 1.32% या 8.75 अंकों की तेजी के साथ 673 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 9.65 अंकों या 1.45% की बढ़ोतरी के साथ 673.95 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1000 रुपए और 52 वीक लो 535.75 रुपए है. इस साल अब तक टाटा मोटर्स का शेयर 10.05% तक टूट चुका है. पिछले 6 महीने में टाटा मोटर्स के शेयर ने 0.81 फीसदी और सालभर में कंपनी का शेयर 32.14% तक टूट चुका है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top