Last Updated on September 26, 2025 2:51, AM by Pawan
वोडाफोन आइडिया का एजीआर विवाद एक बार फिर नए मोड़ पर पहुंच गया है. कंपनी ने साफ कहा है कि डॉट की ओर से उठाई गई नई मांग में पहले से निपटे हुए और डुप्लीकेट दावे शामिल हैं. यही वजह है कि अब मामला सुप्रीम कोर्ट में सुना जाएगा.
जानकारी के मुताबिक यह केस कोर्ट नंबर 1 में केस नंबर 20 के तौर पर लिस्टेड है. इस सुनवाई में कंपनी की दलीलें और सरकार का रुख दोनों ही अहम होंगे. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन वोडाफोन आइडिया का शेयर भी फोकस में रहेगा.
₹9450 करोड़ की नई मांग
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने हाल ही में वोडाफोन आइडिया से ₹9,450 करोड़ की अतिरिक्त एजीआर देनदारी चुकाने की मांग की थी. कंपनी का कहना है कि इसमें ऐसे दावे भी शामिल हैं जो पहले ही निपटा दिए गए हैं या फिर डुप्लीकेट हैं.
सरकार का रुख नरम क्यों?
सरकार खुद वोडाफोन आइडिया में इक्विटी हिस्सेदारी रखती है. ऐसे में संकेत मिल रहे हैं कि वह कंपनी की याचिका का सख्त विरोध नहीं करेगी. दरअसल, सरकार भी चाहती है कि दूरसंचार क्षेत्र स्थिरता की ओर बढ़े.
टेलीकॉम सेक्टर पर असर
इस केस का नतीजा सिर्फ वोडाफोन आइडिया तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे टेलीकॉम सेक्टर पर असर डालेगा. अगर फैसला कंपनी के पक्ष में गया तो निवेशकों का भरोसा मजबूत होगा. विपरीत स्थिति में कंपनी की वित्तीय हालत और बिगड़ सकती है.
केस इतना अहम क्यों?
मामला सीधे तौर पर वोडाफोन आइडिया के अस्तित्व से जुड़ा है. कंपनी पहले से ही भारी कर्ज में डूबी हुई है. एजीआर देनदारी पर अंतिम समाधान से सेक्टर की दिशा तय होगी.
गुरुवार को कैसी रही शेयर की चाल?
गुरुवार को वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का शेयर हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ. कंपनी का स्टॉक 8.63 रुपये पर खुला और 8.68 रुपये पर बंद हुआ, जो करीब 1.05% की तेजी दिखाता है. दिन के कारोबार में शेयर ने 8.84 रुपये का उच्चतम स्तर (Day High) छुआ, जबकि 8.58 रुपये का निचला स्तर (Day Low) रहा. पिछले 52 हफ्तों में यह स्टॉक 6.12 रुपये के लो (52 Week Low) से लेकर 10.97 रुपये के हाई (52 Week High) तक के दायरे में रहा है, जिससे निवेशकों की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं.
Conclusion
कल होने वाली सुनवाई वोडाफोन आइडिया के लिए निर्णायक साबित हो सकती है. जहां एक ओर कंपनी डुप्लीकेट दावों का मुद्दा उठा रही है, वहीं सरकार का नरम रुख उसे राहत दे सकता है. अब देखना यह होगा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला दूरसंचार सेक्टर के भविष्य को किस दिशा में ले जाता है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
1. AGR क्या होता है?
AGR का मतलब Adjusted Gross Revenue है, जो टेलीकॉम कंपनियों की आय पर आधारित होता है.
2. Vodafone Idea पर कितना कर्ज है?
कंपनी पर हजारों करोड़ का कर्ज है, जिसमें AGR देनदारी भी शामिल है.
3. AGR विवाद कब शुरू हुआ था?
यह विवाद 2005 से शुरू हुआ था और लंबे समय से जारी है.
4. DoT की नई मांग कितनी है?
लगभग ₹9,450 करोड़.
5. Vi का इस पर क्या कहना है?
कंपनी का कहना है कि मांग में डुप्लीकेट दावे हैं.
