Last Updated on September 26, 2025 8:18, AM by Pawan
Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार इस पूरे हफ्ते गिरावट देख रहे हैं और अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ग्लोबल ट्रेड पर बड़ा झटका दिया है. उन्होंने ऐलान किया है कि 1 अक्टूबर से अमेरिका के बाहर बनने वाले सभी ब्रांडेड और पेटेंटेड फार्मा प्रोडक्ट्स पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा. हालांकि, जेनरिक दवाओं को लेकर कोई साफ घोषणा नहीं की गई है. इसके अलावा भारी ट्रकों पर 25%, किचन कैबिनेट और बाथरूम प्रोडक्ट्स पर 50% और फर्नीचर पर 30% टैरिफ लगाने का भी फैसला किया गया है.
ऐसे में आज बाजार में गिरावट गहरा सकती है, ये आज छठवां दिन हो सकता है जब बाजार लाल निशान में ट्रेड करेंगे. टैरिफ बम का असर एशियाई बाजारों पर दिख रहा है. GIFT निफ्टी 60 अंक फिसलकर 24,900 के पास पहुंचा. जापान का निक्केई भी 200 अंकों की गिरावट में है, जबकि डाओ फ्यूचर्स सपाट ट्रेड कर रहे हैं.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- ट्रंप ने ब्रांडेड दवाओं पर लगाया 100% टैरिफ
-
- भारी ट्रक, फर्नीचर पर भी टैरिफ का ऐलान
-
- डाओ 173, नैस्डैक 113 अंक फिसला
-
- कच्चा तेल $70 के पास, MCX पर चांदी लाइफ हाई पर
-
- नतीजों के बाद Accenture फिसला, Infosys, Wipro के ADR गिरे
-
- Vodafone Idea AGR मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
-
- FIIs: नेट `5727 Cr बिकवाली, DIIs 23 दिनों से खरीदार
-
- GK Energy और Saatvik Green Energy की लिस्टिंग
अमेरिकी बाजारों की गिरावट जारी
मजबूत GDP आंकड़ों के बावजूद अमेरिकी बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट में रहे. डाओ 175 अंक टूटकर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक करीब 100 अंकों की गिरावट में रहा.
ट्रंप ने TikTok पर बैन हटाने का एग्जिक्यूटिव ऑर्डर भी साइन किया है. अब अमेरिका में TikTok के बिजनेस को चलाने के लिए एक नई JV को मंजूरी मिली है, जिसमें चाइनीज कंपनी की हिस्सेदारी 20% से कम होगी. हालांकि, इस सौदे को अंतिम मंजूरी चीन की तरफ से मिलनी बाकी है.
कमोडिटीज में हलचल
चांदी ने बड़ी छलांग लगाई है. घरेलू बाजार में चांदी ₹1,37,530 प्रति किलोग्राम के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई, जो एक दिन में ₹3,000 की तेजी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी 14 साल बाद $45 के ऊपर निकल गई. सोना ₹1,12,650 प्रति 10 ग्राम पर सपाट बंद हुआ, जबकि कच्चा तेल $69 प्रति बैरल के ऊपर स्थिर रहा.
FII-DII एक्शन
कल की गिरावट में विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश मार्केट में ₹5,000 करोड़ की बिकवाली की और कुल मिलाकर ₹5,700 करोड़ से ज्यादा की निकासी की. इसके उलट, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) लगातार 23वें दिन खरीदार बने रहे और उन्होंने ₹5,100 करोड़ की बड़ी खरीदारी की.
IT सेक्टर दबाव में
ग्लोबल IT दिग्गज Accenture ने अनुमान से बेहतर नतीजे दिए, लेकिन शेयर दबाव में आ गया. इसका असर भारतीय IT ADRs पर भी दिखा, इंफोसिस और विप्रो के ADRs 2-3% टूटे.
Vodafone Idea पर नजरें
आज सुप्रीम कोर्ट में AGR मामले की सुनवाई होगी, जिससे Vodafone Idea के शेयर में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है.
IPO अपडेट
आज दो बड़ी IPO लिस्टिंग्स होंगी—GK Energy, जिसे 90 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, और Saatvik Green Energy, जिसे 7 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. लिस्टिंग पर निवेशकों की नजरें टिकी रहेंगी.
