IPO

LG Electronics India IPO: 6 अक्टूबर से शुरू सप्ताह में हो सकता है लॉन्च, ₹11500 करोड़ जुटाने की होगी कोशिश

LG Electronics India IPO: 6 अक्टूबर से शुरू सप्ताह में हो सकता है लॉन्च, ₹11500 करोड़ जुटाने की होगी कोशिश

Last Updated on September 26, 2025 12:51, PM by Khushi Verma

साउथ कोरिया की कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंक आखिरकार अपनी इंडिया यूनिट ‘LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया’ का IPO लेकर आ रही है। यह 6 अक्टूबर से शुरू होने वाले सप्ताह में लॉन्च होगा और लगभग 115 अरब रुपये (1.3 अरब डॉलर) जुटाने की कोशिश की जाएगी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वालों का कहना है कि इससे कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 9 अरब डॉलर हो जाएगी। LG ने IPO के लिए पेपर दिसंबर 2024 में जमा किए थे।

LG को अपने अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिल गई है। अगले सप्ताह की शुरुआत में यह फाइनल वर्जन दाखिल करने की तैयारी कर रही है। हालांकि IPO का साइज और टाइमिंग में अभी भी बदलाव हो सकता है।

पहले मई में आने वाला था LG India IPO

पहले इस IPO को इस साल मई में लाने की तैयारी थी। लेकिन फिर मार्केट की परिस्थितियों को देखते हुए IPO पर काम रोके जाने की खबर आई। इस साल मार्च में LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड को 15,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए SEBI की मंजूरी मिली थी। LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में एक दिग्गज कंपनी है। इसके प्रोडक्ट भारत और विदेशों में B2C और B2B दोनों तरह के ग्राहकों को बेचे जाते हैं। यह अपने सभी प्रोडक्ट्स के लिए इंस्टॉलेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस सर्विसेज भी देती है। इसके प्रोडक्ट्स में वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, LED TV पैनल, इन्वर्टर, एयर कंडीशनर, माइक्रोवेव आदि शामिल हैं।

IPO में नए शेयर नहीं होंगे जारी

LG Electronics India IPO में शेयर बिक्री के लिए एक्सिस बैंक, मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी, बोफा सिक्योरिटीज इंक और सिटीग्रुप इंक, एडवाइजर हैं। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसलिए LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को IPO से कोई इनकम हासिल नहीं होगी। जुटाई गई पूरी धनराशि पेरेंट कंपनी के पास जाएगी। दिसंबर में फाइल ड्राफ्ट में कहा गया था कि IPO के तहत LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की पेरेंट कंपनी LG 10.18 करोड़ से अधिक शेयर बेचने वाली है। यह 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top