Last Updated on September 26, 2025 15:58, PM by Khushi Verma
Accenture Guidance: ग्लोबल आईटी सर्विसेज दिग्गज Accenture ने अपने FY26 के लिए ऑर्गेनिक रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस जारी किया है, जिसमें म्यूटेड आउटलुक देखने को मिला है. इसका सीधा असर भारतीय आईटी सेक्टर पर भी पड़ सकता है. बड़े ब्रोकरेज हाउसों ने अपनी रिपोर्ट में सेक्टर को लेकर अलग-अलग संकेत दिए हैं.
Jefferies की राय
ब्रोकरेज का कहना है कि Accenture की म्यूटेड गाइडेंस यह दिखाती है कि FY26 में रेवेन्यू ग्रोथ स्टेडी से मॉडरेट रहेगी. GenAI प्रोजेक्ट्स में पिकअप के बावजूद यह आईटी सर्विसेज बजट बढ़ाने में सक्षम नहीं दिख रहे. Jefferies का मानना है कि इससे FY27 में तेज़ ग्रोथ की उम्मीदों को झटका लग सकता है और इंडियन आईटी कंपनियों के लिए PE एक्सपैंशन की गुंजाइश सीमित हो सकती है.
Nomura की राय
Nomura ने बताया कि Accenture की गाइडेंस में US फेडरल बिज़नेस से 1-1.5% का नेगेटिव इम्पैक्ट शामिल है, जबकि भारतीय आईटी कंपनियों का इस सेगमेंट में कोई एक्सपोज़र नहीं है. Financial Services में ग्रोथ मोमेंटम मजबूत बना हुआ है और मैक्रोइकोनॉमिक माहौल में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखा. Nomura के अनुसार, GenAI के अवसर धीरे-धीरे मैच्योर हो रहे हैं, जो इंडियन आईटी के लिए पॉज़िटिव हो सकता है.
Citi की राय
Citi ने बताया कि Financial Services में Accenture की ग्रोथ 12% YoY CC रही है और यही सेगमेंट भारतीय आईटी कंपनियों का भी बड़ा एक्सपोज़र है. हालांकि, ब्रोकरेज का मानना है कि सेक्टर में AI डिसरप्शन, ग्लोबल कैप्टिव सेंटर्स (GCC) ट्रेंड और बढ़ती कॉम्पिटिशन की वजह से रिस्क बना हुआ है. Citi को उम्मीद है कि FY26 लगातार तीसरा साल होगा जब सेक्टर लो ग्रोथ देगा.
Macquarie की राय
Macquarie ने भी Financial Services की 12% YoY CC ग्रोथ पर ज़ोर दिया और कहा कि भारतीय कंपनियों में TCS का इस वर्टिकल में सबसे ज़्यादा एक्सपोज़र है. Accenture की बुकिंग्स दिखाती हैं कि Managed Services बेहतर कर रहे हैं बनिस्बत Consulting के. इसका मतलब है कि क्लाइंट्स अभी भी कॉस्ट कटिंग प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रहे हैं.
कुल मिलाकर, Accenture की गाइडेंस ने यह संकेत दिया है कि भारतीय आईटी कंपनियों की ग्रोथ FY26 में दबाव में रह सकती है, हालांकि Financial Services सेगमेंट और GenAI के धीरे-धीरे मैच्योर होते अवसर सेक्टर के लिए कुछ राहत ला सकते हैं.
