Last Updated on September 26, 2025 16:56, PM by Khushi Verma
HAL Share Price: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी Hindustan Aeronautics Limited (HAL) के शेयरों पर कई बड़े ट्रिगर्स सामने आ रहे हैं. डिफेंस सेक्टर में सरकार बड़े इनीशिएटिव ले रही है और बड़े डील कर रही है, इसका बड़ा बेनेफिशियरी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड बनने वाली है. रक्षा मंत्रालय (MoD) ने कंपनी के साथ 97 LCA MK1A एयरक्राफ्ट की खरीद के लिए 62,370 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. रक्षा मंत्रालय (MoD) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने 97 तेजस Mk-1A फाइटर जेट की डील पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. यह सौदा लगभग ₹62,370 करोड़ का है और अब तक का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट माना जा रहा है जो तेजस कार्यक्रम से जुड़ा है.
इस कॉन्ट्रैक्ट के बाद ब्रोकरेज हाउसों ने कंपनी पर अपनी राय दी है. कंपनी के शेयर अभी 4735 रुपये (CMP) पर ट्रेड कर रहे हैं, यहां से इसमें करीब 28% की तेजी देखने को मिल सकती है.
Morgan Stanley की HAL पर क्या है रेटिंग?
ब्रोकरेज ने HAL पर Equalweight रेटिंग बरकरार रखी है और 5092 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो CMP से लगभग 7% अपसाइड है. कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार एयरक्राफ्ट की डिलीवरी FY28 से शुरू होगी और छह साल की अवधि में पूरी होगी. नए कॉन्ट्रैक्ट में एयरक्राफ्ट में 64% से ज्यादा इंडिजिनस कंटेंट शामिल होगा और इसमें जनवरी 2021 के कॉन्ट्रैक्ट के मुकाबले 67 नए आइटम जोड़े गए हैं.
Nomura की शेयर पर क्या है राय?
Nomura ने HAL पर Buy की रेटिंग बरकरार रखते हुए 6100 रुपये का टारगेट दिया है, जो CMP से करीब 28% अपसाइड है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि कंपनी की ऑर्डर बुक Q2 के अंत तक 2.45 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी. इसके अलावा, GE द्वारा इंजन की सप्लाई शुरू होना एक अहम पॉज़िटिव माना जा रहा है. नोमुरा का कहना है कि LCA MK1A की डिलीवरी आने वाले समय में और व्यवस्थित होती जाएगी, जिससे कंपनी के ग्रोथ आउटलुक को मज़बूती मिलेगी.
कुल मिलाकर, नए कॉन्ट्रैक्ट से HAL की ऑर्डर बुक और मजबूत हुई है. Morgan Stanley जहां कंपनी पर मीडियम अपसाइड देख रहा है, वहीं Nomura को विश्वास है कि HAL में लंबी अवधि के लिए बड़ा ग्रोथ पोटेंशियल मौजूद है.
