Uncategorized

सालभर में 22% टूटा ये रेलवे स्टॉक! बाजार बंद होने से पहले मिला एक बड़ा ऑर्डर, रहेगी नजर | Zee Business

सालभर में 22% टूटा ये रेलवे स्टॉक! बाजार बंद होने से पहले मिला एक बड़ा ऑर्डर, रहेगी नजर | Zee Business

Last Updated on September 26, 2025 16:00, PM by Khushi Verma

 

Railway PSU Stock: कमजोर बाजार में नवरत्न पीएसयू रेलवे कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) को नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे से ₹224.5 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ठेका रेलवे के आधुनिकीकरण अभियान के तहत सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, और सिग्नल व टेलीकॉम से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों के लिए मिला है. शुक्रवार को रेलवे पीएसयू स्टॉक 1.71 फीसदी गिरकर 170.05 रुपए पर बंद हुआ.

प्रोजेक्ट का दायरा क्या है?

इस प्रोजेक्ट में तीन प्रमुख काम शामिल हैं. पहला- न्यू जलपाईगुड़ी कोचिंग कॉम्प्लेक्स में वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए मेंटेनेंस इंफ्रास्ट्रक्चर का अपग्रेडेशन. दूसरा- सिलीगुड़ी (SGUJ) में एक नया GE लोकोमोटिव शेड का निर्माण, जिसमें 250 GE लोको (WDG4G/WDG6G) रखे जा सकेंगे. तीसरा- कटिहार मंडल में नेक्स्ट-जेनरेशन फ्रेट मेंटेनेंस फैसिलिटी की स्थापना. इस पूरे प्रोजेक्ट को 18 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है.

कंपनी की टिप्पणी

Add Zee Business as a Preferred Source

IRCON ने स्पष्ट किया है कि यह ऑर्डर पूरी तरह घरेलू है, इसमें किसी प्रकार का रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन नहीं है. यह कंपनी की भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण से जुड़ी लगातार साझेदारी का हिस्सा है.

क्या यह प्रोजेक्ट घरेलू है या अंतरराष्ट्रीय?

यह प्रोजेक्ट पूरी तरह घरेलू है और इसमें कोई भी रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन शामिल नहीं है.

वित्तीय प्रदर्शन पर एक नजर

हाल ही में IRCON ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के कमजोर परिणाम घोषित किए है. मुनाफा 26.5% की गिरावट के साथ ₹164.5 करोड़ रहा. ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹1,786 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹2,287 करोड़ से 21.9% कम है. कुल आय ₹1,892.4 करोड़ (YOY गिरावट).

Ircon

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन

शुक्रवार को IRCON के शेयर 1.56% गिरकर ₹170.30 पर बंद हुए. बीते 1 साल में स्टॉक में 24.57% की गिरावट दर्ज की गई है. जबकि सालभर में शेयर 22.18 फीसदी गिरा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 237.60 रुपए है और लो 134.30 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 15,965.25 करोड़ रुपए है.

खबर से जुड़ा FAQs

Q1. IRCON को हाल ही में कौन-सा नया प्रोजेक्ट मिला है?

IRCON International को नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे से ₹224.5 करोड़ का ऑर्डर मिला है.

Q2. इस प्रोजेक्ट में क्या-क्या काम किए जाएंगे?

इस प्रोजेक्ट के तहत 3 मुख्य काम करने हैं.

Q3. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की समयसीमा क्या है?

इस प्रोजेक्ट को 18 महीने में पूरा किया जाना है.

Q4. IRCON का Q1 FY26 में वित्तीय प्रदर्शन कैसा रहा? 

जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 26.5 फीसदी और ऑपरेशनल रेवेन्यू 21.9 फीसदी गिरा.

Q5. क्या यह प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय है?

नहीं, यह पूरी तरह घरेलू प्रोजेक्ट है. इसमें किसी प्रकार का रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन नहीं है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top