Auto

मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत में भारी कटौती, 94,000 रुपये तक हुई सस्ती

मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत में भारी कटौती, 94,000 रुपये तक हुई सस्ती

Last Updated on September 26, 2025 12:14, PM by Pawan

Maruti Suzuki Celerio: मारुति सुजुकी सेलेरियो भले ही भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक न हो, लेकिन यह उन खरीदारों को आकर्षित करती है जो किफायती दाम में एक छोटी कार खरीदना चाहते हैं, लेकिन एंट्री-लेवल Alto K10 नहीं खरीदना चाहते। मारुति सुजुकी सेलेरियो की जीएसटी कीमत में कटौती ने इस छोटी हैचबैक को उपभोक्ताओं के लिए और भी किफायती बना दिया है, जो 22 सितंबर से प्रभावी है। इस कीमत में कमी के साथ-साथ त्योहारों पर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट्स से उम्मीद है कि सेलेरियो की बिक्री में तेजी आएगी, जिससे आने वाले महीनों में ऑटोमेकर को कुल बिक्री में उछाल दर्ज करने में मदद मिलेगी।

मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत में वेरिएंट के आधार पर 94,000 रुपये तक की कटौती की गई है। जीएसटी दरों में सुधार के बाद बेस वेरिएंट LXi की कीमत में सबसे ज्यादा 94,000 रुपये की कटौती हुई है। ZXi Plus MT की कीमत में सबसे कम 59,000 रुपये की कटौती हुई है।

Maruti Suzuki Celerio: दो वेरिएंट में उपलब्ध

मारुति सुजुकी सेलेरियो मैनुअल और AMT गियरबॉक्स दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। मैनुअल गियरबॉक्स वाले वेरिएंट की कीमत में 59,000 रुपये से लेकर 94,000 रुपये तक की कटौती की गई है। वहीं, सेलेरियो के AMT वेरिएंट की कीमत में ट्रिम विकल्पों के आधार पर 66,000 रुपये से 89,000 रुपये तक की कटौती की गई है।

Maruti Suzuki Celerio: फीचर्स

मारुति सुजुकी ने कुछ साल पहले सेलेरियो को पूरी तरह से नए डिजाइन और कई नए फीचर्स के साथ अपडेट किया था। मौजूदा मारुति सुजुकी सेलेरियो कई एक्सटीरियर कलर ऑप्शन Speedy Blue, Glistening Grey, Arctic White, Silky Silver, Solid Fire Red, Caffeine Brown, Pearl Bluish Black में उपलब्ध है। इस हैचबैक में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो चुनिंदा वेरिएंट में पहले से इंस्टॉल्ड सीएनजी किट के साथ उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन 25.24 किमी/लीटर से 26.68 KMPL तक ईंधन दक्षता प्रदान करने में सक्षम है, जबकि सीएनजी वेरिएंट 34.43 km/kg तक ईंधन दक्षता प्रदान करने में सक्षम है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top