Uncategorized

दुनिया की टॉप-10 वैल्युएबल कंपनियों में भारत की इस ऑटो कंपनी ने बनाई जगह, Ford, Volkswagen को पछाड़ा | Zee Business

दुनिया की टॉप-10 वैल्युएबल कंपनियों में भारत की इस ऑटो कंपनी ने बनाई जगह, Ford, Volkswagen को पछाड़ा   | Zee Business

Last Updated on September 26, 2025 16:56, PM by Khushi Verma

 

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने वैश्विक ऑटोमोबाइल उद्योग में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. कंपनी अब दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटोमोबाइल कंपनियों (Most Valuable Automakers) की प्रतिष्ठित सूची में शामिल हो गई है. लगभग $58 बिलियन (लगभग ₹4.8 लाख करोड़) के बाजार पूंजीकरण (Market Capitalisation) के साथ, मारुति सुजुकी ने इस सूची में 8वां स्थान हासिल कर लिया है. यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि मारुति ने फोर्ड मोटर, जनरल मोटर्स और फॉक्सवैगन जैसे दशकों पुराने वैश्विक दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

दिग्गजों को पछाड़ा, पेरेंट कंपनी से भी आगे निकली

ETIG द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, मारुति सुजुकी की वैल्यूएशन अब फोर्ड मोटर ($46.3 बिलियन), जनरल मोटर्स ($57.1 बिलियन) और फॉक्सवैगन ($55.7 बिलियन) से भी ज्यादा हो गई है.

चौंकाने वाली बात यह है कि मारुति सुजुकी इंडिया का मार्केट कैप अब अपनी जापानी पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ($29 बिलियन) से भी लगभग दोगुना हो गया है. यह एक दुर्लभ उदाहरण है जब किसी भारतीय ऑटोमेकर ने दुनिया के टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है.

रैंकिंग कंपनी मार्केट कैप ($ बिलियन)
1 Tesla Inc 1,472
2 Toyota Motor 314
3 BYD Co 133
4 Ferrari NV 93
5 BMW 61
6 Mercedes-Benz 60
7 Honda Motor 59
8 Maruti Suzuki 58
9 General Motors 57
10 Volkswagen 56

सफलता के पीछे क्या हैं बड़े कारण?

Add Zee Business as a Preferred Source

मारुति सुजुकी की इस शानदार सफलता के पीछे कई बड़े कारण हैं, जिनमें भारत सरकार की नीतियां और कंपनी की अपनी मजबूत बाजार रणनीति शामिल है.

1. GST सुधारों का बड़ा फायदा

मारुति सुजुकी 22 सितंबर से लागू हुए नए GST सुधारों (Revamped GST Regime) की सबसे बड़ी लाभार्थियों में से एक बनकर उभरी है. कंपनी की कुल बिक्री का 60% से अधिक हिस्सा छोटी कारों से आता है और इन सुधारों से छोटी कारों पर टैक्स का बोझ कम हुआ है. इससे कारों की अफोर्डेबिलिटी बढ़ी और मांग में जबरदस्त उछाल आया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर इन सुधारों की घोषणा के बाद से ही निवेशकों का सेंटिमेंट कंपनी को लेकर बेहद पॉजिटिव रहा है.

2. शेयरों में रिकॉर्ड तेजी

GST सुधारों की घोषणा के बाद से मारुति के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया है. अगस्त से अब तक कंपनी के स्टॉक में 25% से ज्यादा की रैली आई है. 14 अगस्त को कंपनी का शेयर प्राइस ₹12,936 था, जो 25 सितंबर को बढ़कर ₹16,236 पर पहुंच गया. इस दौरान निफ्टी ऑटो इंडेक्स में केवल 11% की बढ़ोतरी हुई, जो दिखाता है कि निवेशकों ने मारुति पर कितना भरोसा जताया है.

3. मजबूत घरेलू बाजार और नई लॉन्चिंग

मारुति सुजुकी लंबे समय से भारतीय पैसेंजर कार बाजार में लीडर बनी हुई है. हाल ही में, लगभग 2.5 साल के लंबे अंतराल के बाद, कंपनी ने अपनी नई SUV ‘Victoris’ को लॉन्च किया है, जिसे बाजार से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही कंपनी को रोजाना लगभग 15,000 बुकिंग मिल रही हैं. नवरात्रि के पहले ही दिन कंपनी ने 30,000 गाड़ियां डिलीवर कीं, जो मजबूत मांग का संकेत है.

भविष्य को लेकर क्या कहती हैं ब्रोकरेज?

ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने मारुति सुजुकी को लेकर अपनी रेटिंग को अपग्रेड करते हुए ‘Buy’ कर दिया है. उन्होंने स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹16,400 से बढ़ाकर ₹18,900 कर दिया है, जो मौजूदा स्तर से 15% की और तेजी का संकेत देता है. गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि आने वाली ऑटो डिमांड साइकिल में मारुति की स्थिति बेहद मजबूत है.

वर्ष FY26 FY27 FY28
मारुति ग्रोथ अनुमान +5% +12% +9%
इंडस्ट्री ग्रोथ अनुमान +4% +8% +9%

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की सेल्स वॉल्यूम ग्रोथ इंडस्ट्री की औसत ग्रोथ से बेहतर रहने का अनुमान है. इसके अलावा, ब्रोकरेज ने FY26-28 के लिए कंपनी के EPS (Earning Per Share) अनुमान को भी 12% तक बढ़ा दिया है. यह सब दिखाता है कि न केवल मौजूदा प्रदर्शन, बल्कि भविष्य की संभावनाएं भी मारुति सुजुकी को निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बना रही हैं.

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Q1. मारुति सुजुकी दुनिया की कौन सी सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी बन गई है?

A1. मारुति सुजुकी लगभग $58 बिलियन के मार्केट कैप के साथ दुनिया की 8वीं सबसे मूल्यवान ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है.

Q2. मारुति ने किन बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ा है?

A2. मारुति सुजुकी ने मार्केट कैप के मामले में फोर्ड मोटर, जनरल मोटर्स (जीएम) और फॉक्सवैगन जैसी वैश्विक दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है.

Q3. मारुति सुजुकी के शेयरों में इतनी तेजी क्यों आई है?

A3. शेयरों में तेजी का मुख्य कारण हाल ही में लागू हुए नए GST सुधार, मजबूत त्योहारी मांग और कंपनी की नई SUV ‘Victoris’ की सफल लॉन्चिंग है.

Q4. क्या मारुति सुजुकी अपनी पेरेंट कंपनी से भी बड़ी है?

A4. जी हां, मार्केट कैप के मामले में मारुति सुजुकी ($58 बिलियन) अपनी जापानी पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ($29 बिलियन) से लगभग दोगुनी बड़ी हो गई है.

Q5. भविष्य में मारुति के स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट्स की क्या राय है?

A5. ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने मारुति सुजुकी पर ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹18,900 कर दिया है, जो मौजूदा स्तर से 15% की संभावित बढ़त का संकेत है.

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top