Uncategorized

डिविडेंड और डील का डबल धमाका! ये फार्मा कंपनी हर शेयर पर कराएगी एक्स्ट्रा कमाई- आ गई रिकॉर्ड डेट | Zee Business

डिविडेंड और डील का डबल धमाका! ये फार्मा कंपनी हर शेयर पर कराएगी एक्स्ट्रा कमाई- आ गई रिकॉर्ड डेट | Zee Business

Last Updated on September 26, 2025 18:02, PM by Khushi Verma

 

Dividend Stock: फार्मा सेक्टर पर अमेरिका की ओर से 100% टैरिफ की घोषणा के बीच इस सेक्टर की कंपनियों में गिरावट है. लेकिन एक फार्मा कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए इसी बीच अच्छी खबर दी है. Glenmark Pharma ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर ₹2.50 का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी कुल राशि लगभग ₹705.50 मिलियन होगी. डिविडेंड का भुगतान रिकॉर्ड डेट 3 अक्टूबर 2025 तय की गई है और भुगतान 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा.

डिविडेंड के अलावा बड़ी डील के चलते फोकस में है शेयर

डिविडेंड के साथ-साथ कंपनी ने अपने ऑन्कोलॉजी पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए हाल ही में एक अहम इन-लाइसेंसिंग डील भी की है. Glenmark की सब्सिडियरी ने चीन की Hengrui Pharma के साथ कैंसर उपचार की दवा Trastuzumab Rezetecan के लिए एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग करार किया है. Glenmark को चुनिंदा देशों में इस दवा को डेवलप और कमर्शियलाइज करने के एक्सक्लूसिव अधिकार मिलेंगे.

करार से बाहर प्रमुख मार्केट्स जैसे चीन, अमेरिका, कनाडा, यूरोप और रूस रहेंगे. करार के तहत Glenmark को Hengrui को ₹160 करोड़ का अपफ्रंट पेमेंट करना होगा. इसके अलावा Hengrui को भविष्य में ₹9,703 करोड़ तक के regulatory और commercial milestone पेमेंट मिल सकते हैं. साथ ही Glenmark Hengrui को बिक्री पर रॉयल्टी भी देगी.

Add Zee Business as a Preferred Source

इस करार से Glenmark के ऑन्कोलॉजी पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी और कंपनी को breakthrough cancer therapies तक पहुंच बनेगी. वहीं Hengrui को एमर्जिंग मार्केट्स में विस्तार का मौका मिलेगा.

Trastuzumab Rezetecan दवा के बारे में

इस दवा को 2025 में चीन में पहली बार मंजूरी मिली है. यह एडल्ट लंग कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है. अब तक Trastuzumab को 9 तरह के कैंसर में Breakthrough Therapy Designation मिला है. अगस्त 2025 में इस दवा को USFDA से Orphan Drug Designation भी मिल चुका है.

Glenmark Pharma पर क्या है ब्रोकरेज की राय?

ब्रोकरेज फर्म Nomura ने Glenmark Pharma पर न्यूट्रल की रेटिंग दी है और कहा कि कंपनी के पास हाई-पोटेंशियल इनोवेटिव प्रोडक्ट्स को हासिल करने की क्षमता है. Glenmark लगातार इन-लाइसेंसिंग स्ट्रैटेजी के जरिए अपने ब्रांडेड पेटेंटेड ड्रग पोर्टफोलियो को विस्तार दे रही है. अगले 5-7 सालों में इनोवेटिव ड्रग पोर्टफोलियो से ₹3100-₹3500 करोड़ तक का रेवेन्यू जेनरेट हो सकता है. कंपनी ने पिछले 2 सालों में 6 प्रोडक्ट्स को इन-लाइसेंस किया है.

निवेशकों के लिए क्या हैं मायने?

अंतरिम डिविडेंड और लाइसेंसिंग डील से यह साफ है कि Glenmark निवेशकों के लिए शॉर्ट टर्म रिटर्न + लॉन्ग टर्म ग्रोथ दोनों पर काम कर रही है. डिविडेंड निवेशकों को तुरंत कैश फ्लो देगा. वहीं ऑन्कोलॉजी सेगमेंट में एक्सपैंशन और इन-लाइसेंसिंग स्ट्रैटेजी कंपनी की लॉन्ग-टर्म ग्रोथ स्टोरी को मजबूत करेगी.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top