Last Updated on September 26, 2025 12:12, PM by Pawan
Railway PSU Stock: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार के कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ हुई. बाजार में गिरावट की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए लेटेस्ट टैरिफ को माना जा है. बाजार में कमजोरी के बीच सरकारी रेलवे कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel) पर बड़ी खबर आई है. स्मॉलकैप कंपनी को बिहार सरकार से 970 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. ऑर्डर की खबर से स्टॉक में 2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 389.40 रुपए पर पहुंच गया.
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुातबिक सरकारी टेलीकॉम कंपनी को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (BEPC) से ₹970.07 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ठेका समग्र शिक्षा अभियान 2025-26 के तहत बिहार के सरकारी स्कूलों में विज्ञान प्रयोगशालाएं स्थापित करने के लिए दिया गया है.
इस प्रोजेक्ट के तहत RailTel राज्य के सैकड़ों सरकारी स्कूलों में आधुनिक विज्ञान प्रयोगशालाएं तैयार करेगा, जिससे छात्रों को व्यावहारिक शिक्षा का बेहतर अवसर मिलेगा. यह कंपनी की एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ती भूमिका को दर्शाता है.
कंपनी के अनुसार, यह सौदा संबंधित पक्ष लेनदेन की श्रेणी में नहीं आता है और RailTel या इसके प्रमोटर्स की इस अनुबंध देने वाली संस्था में कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी नहीं हैSource link
