Last Updated on September 25, 2025 16:50, PM by Khushi Verma
निफ्टी IT बाजार पर काफी दबाव बना रहा है। बाजार को IT में और गिरावट की आशंका से फिक्र हो रही है। बैंक निफ्टी 20 DEMA को बचाने में कामयाब रहा है। निफ्टी ने 20 DEMA तोड़ने के संकेत दिए हैं। निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज ने कहा कि इसके लिए पहला सपोर्ट 24,950-25,000 पर और बड़ा सपोर्ट 24,800-24.850 पर है। वहीं, पहला रजिस्टेंस 25,000-25,050 पर और बड़ा रजिस्टेंस 25,150-25,200 पर है। बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी की बात करते हुए अनुज ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए 55,300-55,500 पर रेजिस्टेंस और 54,900-55,100 पर सपोर्ट है।