Last Updated on September 25, 2025 7:54, AM by Pawan
स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई थी। बैंक, वाहन और कैपिटल गुड्स कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से ऐसा हुआ है। बीएसई सेंसेक्स 386 अंक के नुकसान में रहा था। जबकि एनएसई निफ्टी 112 अंक टूटा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और अमेरिकी एच-1बी वीजा फीस बढ़ोतरी से भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 386.47 अंक यानी 0.47 फीसदी टूटकर 81,715.63 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 494.26 अंक तक लुढ़क गया था। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 112.60 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 25,056.90 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Tata Investment, Minda Corp, Syrma SGS Technology, SCI, Deepak Fertilisers, Himadri Speciality और JSW Holdings हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Tata Motors, IndusInd Bank, UltraTech Cement, Tech Mahindra, Mahindra & Mahindra, Axis Bank और TCS के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
