Uncategorized

Stock Market Today: अमेरिका में दूसरे दिन मुनाफावसूली, क्या आज 5वें दिन गिरेगा निफ्टी- 25,000 इंपॉर्टेंट लेवल | Zee Business

Stock Market Today: अमेरिका में दूसरे दिन मुनाफावसूली, क्या आज 5वें दिन गिरेगा निफ्टी- 25,000 इंपॉर्टेंट लेवल | Zee Business

Last Updated on September 25, 2025 12:48, PM by Khushi Verma

 

Stock Market Today: वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज सुस्त रह सकती है. निफ्टी में लगातार चार दिनों से गिरावट है. आज पांचवें दिन बाजार संभलते हैं नहीं, ये देखना होगा. निफ्टी के लिए फिलहाल 25,000 का लेवल अहम है. महंगे वैल्युएशंस को लेकर चिंता के चलते वॉल स्ट्रीट में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली, जबकि एशियाई बाजारों से भी मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

    • लगातार दूसरे दिन डाओ 171, नैस्डैक 75 अंक गिरा

 

    • सोने-चांदी में रिकॉर्डतोड़ तेजी पर ब्रेक

 

    • कच्चा तेल 2% उछलकर $69 के पार

 

    • मेटल्स चमके, LME कॉपर 15 महीने की ऊंचाई पर

 

    • FIIs: नेट `3497 Cr बिकवाली, DIIs 22 दिनों से खरीदार

 

    • Polycab में आज ब्लॉक डील संभव

 

अमेरिकी बाजार दबाव में

डाओ जोंस दिन की ऊंचाई से 330 अंक फिसलकर 171 अंक नीचे बंद हुआ. नैस्डैक 75 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान में रहा. महंगे वैल्युएशंस और ब्याज दरों को लेकर असमंजस ने निवेशकों की धारणा कमजोर की.

एशियाई संकेत मिले-जुले

GIFT निफ्टी करीब 50 अंक टूटकर 25,070 के आसपास नजर आ रहा है. डाओ फ्यूचर्स में 70 अंकों की तेजी है, जबकि जापान का निक्केई इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहा है.

सोने-चांदी पर ब्रेक

Add Zee Business as a Preferred Source

कीमती धातुओं में हाल की रिकॉर्डतोड़ तेजी पर ब्रेक लगा. सोना ₹1,300 गिरकर ₹1,12,550 पर बंद हुआ. चांदी भी ₹1,000 फिसलकर ₹1,34,000 के नीचे आ गई.

कच्चा तेल उछला

अमेरिका में भंडार घटने से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई. ब्रेंट क्रूड 2.5% चढ़कर 69 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया.

मेटल्स में मजबूती

लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) पर कॉपर 15 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया, जिससे घरेलू मेटल स्टॉक्स में आज हलचल देखने को मिल सकती है.

FII-DII आंकड़े

विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर कुल ₹3,497 करोड़ की बिकवाली की. इसके मुकाबले घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 22वें दिन ₹1,200 करोड़ की खरीदारी की.

स्टॉक्स इन फोकस

Polycab में आज 880 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव. प्रोमोटर 7,300 रुपए के फ्लोर प्राइस पर 12 लाख शेयर बेच सकते हैं. Glenmark Pharma की सब्सिडियरी ने Hengrui Pharma के साथ कैंसर की दवा के लिए एक्सक्लूसिव करार किया है. Glenmark इसके लिए 160 करोड़ रुपए का अपफ्रंट पेमेंट करेगी

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top