Last Updated on September 26, 2025 2:51, AM by Pawan
PSU Stock: देश की एकमात्र कॉपर ओर मानइिंग कंपनी हिंदुस्तान कॉपर के शेयर में पिछले कुछ समय से जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. गुरुवार को यह शेयर करीब साढ़े छह फीसदी की तेजी के साथ 328 रुपए पर बंद हुआ. पिछले दो हफ्तों में यह 32% से ज्यादा भाग चुका है. आईए जानते हैं कि इस जबरदस्त एक्शन का क्या कारण है और आगे यह स्टॉक कितना और चल सकता है.
साल के लो से 80% की रिकवरी
हिंदुस्तान कॉपर का शेयर 6.5% की तेजी के साथ 328 रुपए पर बंद हुआ जो साल का उच्चतम स्तर है. अक्टूबर 2024 के बाद यह शेयर इस समय उच्चतम स्तर पर है. इस शेयर का 52 वीक्स हाई 353 रुपए और लो 184 रुपए है जो इसने अप्रैल के महीने में बनाया था. पिछले पांच महीनों में यह शेयर अपने लो से 80% रिकवर कर चुका है.
दो हफ्ते में 32% उछला स्टॉक
पिछले एक हफ्ते में हिंदुस्तान कॉपर का शेयर 17%, दो हफ्ते में 32%, एक महीने में 39%, तीन महीने में 27% और इस साल अब तक 32% की तेजी आई है. 1 जनवरी के साल के पहले दिन शेयर का भाव 248 रुपए था.
कहां से आई तेजी?
हिंदुस्तान कॉपर में तेजी का कारण ग्लोबल मार्केट में कॉपर की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी है. शंघाई कॉपर का भाव छह महीने के ऊपर पहुंच चुका है. दरअसल इंडोनेशिया के ग्रासबर्ग माइन्स में अनिश्चितकाल के लिए कॉपर और गोल्ड की माइनिंग रोक दी गई है. यह दुनिया के बड़े कॉपर एंड गोल्ड माइन्स में एक है. 2026 के मिड में यहां से दोबारा माइनिंग होने की उम्मीद है. यही वजह है कि हिंदुस्तान कॉपर एक्शन में है.
आउटलुक भी दमदार
इससे अलावा पिछले कुछ समय में हिंदुस्तान कॉपर ने अपनी कैपेसिटी को बढ़ाया है और अगले कुछ सालों में इसे और बढ़ाने का प्लान है. कंपनी की योजना FY24-25 से FY30-31 तक माइनिंग कैपेसिटी को 3.47 मिलियन टन से बढ़ाकर 12.2 मिलियन टन करना है. इसके लिए अगले 5 सालों में 2000 करोड़ रुपए के बड़े कैपेक्स का प्लान है.
अतिरिक्त कॉपर रिजर्व की खोज
इसके अलावा हिंदुस्तान कॉपर ने पिछले दो वर्षों में 123 मिलियन टन अतिरिक्त कॉपर रिजर्व की खोज की है. स्ट्रैटिजिक तौर पर कंपनी
भारत और विदेश में नए कॉपर डिपॉजिट हासिल करने की तैयारी में है. बिजनेस को बढ़ाने और पकड़ मजबूत करने के लिए कंपनी ने
RITES, IOCL, Coal India और GAIL जैसे पीएसयू के साथ एमओयू भी किया है. कुल मिलाकर फंडामेंटल आधार पर भी कंपनी अच्छा लग रहा ह
