Uncategorized

बोनस शेयर देने का है प्लान, 15% उछल गया ये केमिकल स्टॉक, रीटेल के पास है 22% ओनरशिप | Zee Business

बोनस शेयर देने का है प्लान, 15% उछल गया ये केमिकल स्टॉक, रीटेल के पास है 22% ओनरशिप | Zee Business

Last Updated on September 25, 2025 10:54, AM by Khushi Verma

 

Bonus Shares: स्पेशल केमिकल बनाने वाली कंपनी Fineotex Chemical ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए नवरात्रि के शुभ मौके पर बड़े तोहफे का ऐलान किया है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि इसी हफ्ते बोर्ड की अहम बैठक होगी जिसमें 3 बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. बोर्ड बैठक में बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जा सकता है. इस खबर के सामने आने के बाद शेयर में 15% की तेजी है और यह शेयर 268 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. बता दें कि इस कंपनी की 22% के करीब ओनरशिप रीटेल निवेशकों के पास है.

27 सितंबर को होगी बोर्ड की बैठक

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 27 सितंबर 2025 को Fineotex Chemical के बोर्ड की अहम बैठक होने वाली है. इस बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया जा सकता है.  इसके अलावा स्टॉक स्प्लिट किया जा सकता है. वर्तमान शेयर होल्डर्स के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया जा सकता है. इसके अलावा ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा. बोनस शेयर की उम्मीद के कारण शेयर में बंपर एक्शन देखा ज रहा है.

Fineotex Chemical में तेजी के 5 कारण

    • 27 सितंबर 2025 को होगी बोर्ड की अहम बैठक.

 

    • अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया जा सकता है.

 

    • Stock Split पर होगा विचार. अभी फेस वैल्यु 2 रुपए है.

 

    • शेयर होल्डर्स के लिए Bonus Shares का भी हो सकता है ऐलान.

 

    • Authorized Share Capital बढ़ाने पर भी होगा विचार.

 

अपने हाई से 42% दूर है शेयर

15% तेजी के साथ Fineotex Chemical  का शेयर 268 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.  फरवरी 2024 में शेयर ने 458 रुपए का हाई बनाया था. वहां से करेक्शन की शुरुआत हुई और यह अप्रैल 2025 में 207 रुपए तक फिसला था. निचले स्तर से करीब 30% की रिकवरी आ चुकी है लेकिन अपने लाइफ हाई से यह अभी 42% दूर है. इस साल का उच्चतम स्तर 345 रुपए का है जो इसने जनवरी का स्तर है.

क्या करती है Fineotex Chemical?

Add Zee Business as a Preferred Source

Fineotex Chemical एक स्पेशिल केमिकल मैन्युफैक्चरर है. इसके केमिकल का इस्तेमाल प्रमुख रूप से टेक्सटाइल एंड गारमेंट्स, क्लीन एंड होम केयर, वाटर ट्रीटमेंट और ऑयल एंड गैस सेक्टर में होता है. नवी मुंबई और मलेशिया में मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी हैं और अब  अंबरनाथ में नया प्लांट खुलने जा रहा है. 70 देशों में इसके क्लाइंट प्रजेंट हैं. 103 डीलर्स का रोबस्ट नेटवर्क है.

22% के करीब ओनरशिप रीटेल इन्वेस्टर्स के पास

Fineotex Chemical एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 3075 करोड़ रुपए है. कंपनी में 62.88% प्रमोटर के पास है जबकि पब्लिक के पास कुल 37.12% हिस्सेदारी है. इसमें 21.65% हिस्सेदारी तो केवल 132895 रीटेल निवेशकों के पास है. 6 म्यूचुअल फंड स्कीम्स के पास करीब 3.08% हिस्सेदारी है. जून 2025 के आधार पर FII/DII की हिस्सेदारी 2.51%/3.17% है जबकि मार्च तिमाही में यह 2.84%/3.71% और दिसंबर 2024 तिमाही में 3.36%/3.61% थी.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top