Uncategorized

इस ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड ने भारत में दी दस्तक, इस स्मॉलकैप कंपनी संग किया करार; शेयर पर रखें नजर | Zee Business

इस ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड ने भारत में दी दस्तक, इस स्मॉलकैप कंपनी संग किया करार; शेयर पर रखें नजर | Zee Business

Last Updated on September 25, 2025 15:53, PM by Khushi Verma

 

भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का तेजी से विस्तार हो रहा है. खासकर भारत मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का हब बन रहा है. इस दिशा में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. ब्रिटेन की स्मार्टफोन कंपनी “Nothing” ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलने का प्लान का किया है. इसके लिए स्मॉलकैप कंपनी ऑप्टिमस इंफ्राकॉम के साथ स्ट्रैटिजिक करार किया है. इस खबर के बाद शेयर में करीब 3% तेजी है और यह 680 रुपए (Optiemus Infracom Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है.

Nothing के साथ स्ट्रैटिजिक करार

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, लंदन आधारित टेक कंपनी “Nothing” ने ऑप्टिमस इंफ्राकॉम के साथ स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप की है.नथिंग का सब-ब्रांड CMF अब भारत में शिफ्ट हो रहा है. यह कंपनी भारत में इंडिपेंडेंट सब्सिडियरी के तौर पर काम करेगी. यहां पर कंपनी का हेड-क्वॉर्टर भी होगा इसके अलावा सारा ऑपरेशन, रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग का काम किया जाएगा. मतलब, भारत में अब “Nothing”  और “CMF” के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चर होंगे और यहां से ग्लोबल मार्केट में बिक्री होगी.

100 मिलियन डॉलर का होगा निवेश

इसके लिए Nothing और Optiemus मिलकर 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करेंगे. आने वाले समय में 1800 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी. बता दें कि अब तक भारत में नथिंग की तरफ से 200 मिलियन डॉलर का निवेश किया जा चुका है.

मेक इन इंडिया सपने को मिलेगी मजबूती

Add Zee Business as a Preferred Source

इस डील के बाद नथिंग के CEO कार्ल पई ने कहा कि ग्लोबल स्मार्टफोन इंडस्ट्री में भारत का अहम योगदान होगा. 2 साल पहले  नथिंग ने CMF ब्रांड को लॉन्च किया था और इसका मार्केट रिस्पॉन्स अच्छा है. Optiemus वर्ल्ड क्लास इंजीनियरिंग और प्रोडक्शन कैपेसिटी में सक्षम है. Optiemus के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन अशोक गुप्ता ने कहा कि इस पार्टनरशिप से हम खुश हैं. इस करार से हमारी वर्ल्ड क्लास कैपेसिटी को मजबूती मिलेगी, साथ ही आत्मनिर्भर भारत के सपने को पंख लगेंगे.

क्या करती है Optiemus Infracom?

Optiemus Infracom एक स्मॉलकैप कंपनी है जो मुख्य रूप से  इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग करती है. पूरे देश में इसके 5 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स वियरेबल डिवाइस और कई तरह के अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाती है.यह कंपनी मुख्य रूप से टेलिकॉम प्रोडक्ट्स, आईटी हार्डवेयर, मोबाइल डिवाइस और हियरेबल एंड वियरेबल डिवाइस बनाती है. Optiemus Infracom ब्लैकबेरी के लिए एंड्रॉयड हैंडसेट बनाती है. इसके अलावा यह Oppo, ZEN मोबाइल, जियो, HTC, वनप्लस, LG, माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियों के लिए मल्टीपल प्रोडक्ट्स बनाती है.

निचले स्तर से शेयर में 80% रिकवरी

Optiemus Infracom का शेयर 3% की तेजी के साथ 680 रुपए के पार कारोबार कर रहा है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 874 रुपए है जो इसका लाइफ हाई और इसने सितंबर 2024 में बनाया था. वहां से करेक्शन की शुरुआत हुई और अप्रैल महीने में शेयर ने 377 रुपए का लो बनाया था. निचले स्तर से करीब 80% की तेजी आ चुकी है.

करीब 12% हिस्सेदारी रीटेल के पास

Optiemus Infracom का मार्केट कैप 6080 करोड़ रुपए है. प्रमोटर की हिस्सेदारी     73.04% है जबकि पब्लिक के पास 26.96% हिस्सेदारी है. 38318    रीटेल निवेशकों के पास कंपनी की 11.68% हिस्सेदारी है. 7 म्यूचुअल फंड स्कीम्स के पास 1.40% हिस्सेदारी है. जून तिमाही के आधार पर FII/DII की हिस्सेदारी 2.21%/1.51% है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top