Uncategorized

Stock Markets Today: अमेरिका में मुनाफावसूली ने किया हिट, Gift Nifty भी 50 अंक नीचे- बाजार के लिए चेक कर लें ट्रिगर्स

Stock Markets Today: अमेरिका में मुनाफावसूली ने किया हिट, Gift Nifty भी 50 अंक नीचे- बाजार के लिए चेक कर लें ट्रिगर्स

Last Updated on September 24, 2025 9:37, AM by Pawan

Stock Market Today: बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों के लिए ग्लोबल बाज़ारों से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं. अमेरिका में मुनाफावसूली का दौर देखा गया, जहाँ डाओ और S&P ने रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद गिरावट दर्ज की. डाओ अपने शिखर से 425 अंक फिसलकर करीब 100 अंक नीचे बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 215 अंक लुढ़का. GIFT निफ्टी भी 50 अंक की गिरावट के साथ 25200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो भारतीय बाज़ार के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत देता है.

वहीं, एक दिन की छुट्टी के बाद खुला निक्केई भी 100 अंक कमजोर रहा. ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में भारत और चीन पर रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को फंडिंग करने का आरोप लगाया है, जिसका असर भी ग्लोबल सेंटीमेंट पर देखा जा सकता है.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

 

अमेरिका में लाइफ हाई पर मुनाफावसूली

ट्रंप ने भारत-चीन पर फिर साधा निशाना

भारत पर HSBC ओवरवेट, सेंसेक्स में 94000 का लक्ष्य

सोना-चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, क्रूड $68 के पास

FIIs की नेट `2359 Cr बिकवाली, DIIs 21 दिनों से खरीदार

Rapido से निकलेगी Swiggy, बोर्ड ने दी मंजूरी

कमोडिटी बाज़ार

कमोडिटी मार्केट में बड़ी हलचल देखने को मिली. सोने और चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाया. सोने ने ₹1,14,179 और चांदी ने ₹1,35,700 का ऑल-टाइम हाई छुआ. अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भी सोना रिकॉर्ड स्तर पर है, जबकि चांदी 14 साल की ऊंचाई पर बनी हुई है. कच्चे तेल की कीमतें भी 2% बढ़कर $68 प्रति बैरल के पास हैं.

FIIs और DIIs का एक्शन

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय बाज़ार से लगातार बिकवाली जारी रखी है. उन्होंने कैश में ₹3,550 करोड़ सहित कुल ₹2,359 करोड़ की शुद्ध बिकवाली की. इसके विपरीत, घरेलू फंड्स (DIIs) ने 21वें दिन भी खरीदारी जारी रखी, जिसमें उन्होंने लगभग ₹2,700 करोड़ के शेयर खरीदे. यह घरेलू निवेशकों का बाज़ार पर भरोसा दर्शाता है.

मुख्य खबरें और स्टॉक फोकस में

HSBC की भारत पर रेटिंग अपग्रेड: HSBC ने भारतीय बाज़ार पर अपना भरोसा बढ़ाते हुए इसकी रेटिंग को ‘न्यूट्रल’ से ‘ओवरवेट’ कर दिया है और सेंसेक्स के लिए 94,000 का लक्ष्य दिया है.

Swiggy और Akzo Nobel: Swiggy का बोर्ड Rapido में अपनी पूरी 12% हिस्सेदारी को बेचने के लिए तैयार हो गया है. साथ ही, Akzo Nobel में आज ₹742 करोड़ की ब्लॉक डील होने की संभावना है, जिसमें ICI करीब 5% हिस्सा बेच सकती है.

आज के सत्र में, ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव के बीच घरेलू निवेशकों की खरीदारी कितनी मजबूत रहती है, यह देखना दिलचस्प होगा.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top