Last Updated on September 24, 2025 21:34, PM by Pawan
GST 2.0 की नई दरें लागू होने के बाद FMCG कंपनियों ने अपने कई प्रोडक्ट्स की कीमतें कम की हैं। जैसे, पारले-जी बिस्किट का सबसे छोटा पैक अब ₹4.45 में उपलब्ध है, जबकि पहले यह ₹5 में मिलता था। इसके अलावा ₹1 की टॉफी अब 88 पैसे की मिल रही है और ₹2 वाले शैम्पू पाउच की कीमत ₹1.77 पर आ गई है। हालांकि, इस नए GST ढांचे को लेकर कुछ अस्पष्टताएं हैं, जिससे कंपनियां वजन बढ़ाकर ग्राहकों को फायदा पहुंचाने में असमंजस में हैं और सरकार से स्पष्टीकरण की मांग कर रही हैं।
मोंडलेज जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने उत्पादों की कीमतों में गिरावट की है। बॉर्नविटा ₹30 से घटकर ₹26.69 हुआ है, ओरियो ₹10 की जगह ₹8.90 में और 5 स्टार ₹20 के बजाय ₹17.80 में मिल रहा है। यह बदलाव GST के नए स्लैब का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के कारण किया गया है। कंपनियों ने डीलरों को भी इसके बारे में सूचित किया है ताकि वे ग्राहकों को सही लाभ दें।
GST 2.0 के कारण बाजार में जादुई कीमतें जैसे ₹5 और ₹10 के पैक धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं। इन छोटे पैकों की बड़ी मांग होने के बावजूद कंपनियां अभी कीमतें कम करने में सावधानी बरत रही हैं, क्योंकि वे डरती हैं कि अगर प्रोडक्ट का वजन बढ़ा दिया गया तो क्या उसे सरकार छूट मानेगी या नहीं। उद्योग के विशेषज्ञ बताते हैं कि पहले चरण में कुछ कीमतों में कटौती होगी, लेकिन बाद में वजन बढ़ाकर कंपनियां पुराने दामों पर लौट सकती हैं।
छोटे पैक में बचत वाले उत्पादों की बिक्री बहुत ज्यादा है, जैसे शैम्पू के 79%, बिस्किट के 64%, और चॉकलेट के 58% विक्रय छोटे पैक में होते हैं। इस बदलाव से उपभोक्ताओं को अचानक टूटे हुए दामों के कारण पेमेंट में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दुकानदार भी छुट्टे पैसे के प्रबंधन में परेशान हैं।
