Last Updated on September 24, 2025 20:46, PM by Pawan
ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को एटीएम विड्रॉल सुविधा के लिए जनवरी तक इंतजार करना पड़ेगा। ईपीएफओ जनवरी 2026 तक एटीएम से ईपीएफ में जमा पैसे का एक हिस्सा निकालने की सुविधा शुरू कर सकता है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को 24 जनवरी को यह बताया। ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (सीबीटी) की अगली मीटिंग में इस मसले पर चर्चा होगी। ईपीएफओ से जुड़े बड़े फैसले सीबीटी लेता है। बताया जाता है कि अगली बैठक में सीबीटी एटीएम विड्रॉल के प्रस्ताव को एप्रूव कर देगा।
Central Board of Trustee की अगली मीटिंग अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में होने वाली है। सूत्र ने यह बताया। उन्होंने कहा, “जानकारी मिली है कि एटीएम विड्रॉल की सुविधा के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो चुका है।” ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के विड्रॉल की लिमिट तय करेगा। इस बारे में अभी फैसला होना बाकी है। इसका फायदा ईपीएफओ के 7 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को मिलेगा। प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले लोग ईपीएफओ के दायरे में आते हैं।
ईपीएफओ का कुल फंड 28 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। ईपीएफ में करीब 7.8 करोड़ सब्सक्राइबर्स हर महीने कंट्रिब्यूट करते हैं। पिछले 11 साल में ईपीएफ का फंड और इसके सब्सक्राइबर्स की संख्या काफी बढ़ी है। 2014 में ईपीएफओ के पास कुल 7.4 लाख करोड़ रुपये का फंड था। इसके सब्सक्राइबर्स की संख्या 3.3 करोड़ थी। ईपीएफ के सब्सक्राइबर्स अपनी बेसिक सैलरी का एक हिस्सा ईपीएफ में हर महीने कंट्रिब्यूट करते हैं। उतना ही पैसा एंप्लॉयर भी उनके ईपीएफ अकाउंट में कंट्रिब्यूट करता है।
लेबर मिनिस्ट्री के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, “एटीएम विड्रॉल की सुविधा को एक जरूरत के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि सरकार ईपीएफओ मेंबर्स को उनके फंड के मामले में ज्यादा एक्सेस देना चाहती है।” इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने कहा कि लेबर मिनिस्ट्री ने इस बारे में बैंकों और आरबीआई से बात की है। बताया जाता है कि ईपीएफओ अपने सब्सक्राइबर्स को एक स्पेशल कार्ड इश्यू करेगा। इस कार्ड के इस्तेमाल से एटीएम से ईपीएफ में जमा पैसे का हिस्सा निकाला जा सकेगा।
इस साल की शुरुआत में ईपीएफओ ने ऑटोमैटिक क्लेम सेटलमेंट के लिए अमाउंट की लिमिट 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी थी। उसने ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स की सुविधा के लिए ऐसा किया था। यह पूरा प्रोसेस सिस्टम आधारित होता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि एटीएम विड्रॉल की सुविधा से ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को काफी आसानी होगी। खासकर किसी इमर्जेंसी में वे अपना पैसा निकाल सकेंगे।
