IPO

BMW Ventures IPO: लगातार बढ़ रहा कर्ज, अब खुल गया ₹232 करोड़ का इशू, निवेश से पहले जान लें ये 10 अहम बातें

BMW Ventures IPO:  लगातार बढ़ रहा कर्ज, अब खुल गया ₹232 करोड़ का इशू, निवेश से पहले जान लें ये 10 अहम बातें

Last Updated on September 24, 2025 11:56, AM by Pawan

BMW Ventures IPO: स्टील प्रोडक्ट्स बनाने वाली और ट्रैक्टर इंजन सप्लाई करने वाली बिहार की कंपनी बीएमडब्ल्यू वेंचर्स का ₹231.66 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। यहां इस आईपीओ से जुड़ी 10 अहम बातें बताई जा रही है, जिसे जान लें और फिर आईपीओ में निवेश से जुड़ा फैसला लें।

1. प्राइस बैंड और लॉट साइज

बीएमडब्ल्यू वेंचर्स के ₹231.66 करोड़ के आईपीओ में ₹94-₹99 के प्राइस बैंड और 151 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं।

2. अहम डेट्स

 

बीएमडब्ल्यू वेंचर्स का आईपीओ आज 24 सितंबर को खुला है और 26 सितंबर को बंद होगा। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 29 सितंबर को फाइनल होगा। फिर बीएसई और एनएसई पर 1 अक्टूबर को एंट्री होगी।

3. ग्रे मार्केट में स्थिति यानी GMP

ग्रे मार्केट में बीएमडब्ल्यू वेंचर्स के शेयर को लेकर कोई खास हलचल नहीं है यानी कि GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) जीरो है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।

4. आईपीओ में कितने शेयर होंगे जारी

बीएमडब्ल्यू वेंचर्स के आईपीओ के तहत सभी नए शेयर ही जारी होंगे यानी कि ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत शेयरों की बिक्री नहीं होगी। शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 होगी।

5. रजिस्ट्रार

बीएमडब्ल्यू वेंचर्स के आईपीओ का रजिस्ट्रार कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज है यानी कि शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसकी साइट पर अलॉटमेंट स्टेटस देख सकेंगे कि कितने शेयर मिले। इसके अलावा बीएसई की साइट पर भी स्टेटस देख सकेंगे।

6. कैसे होगा आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल?

आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹173.75 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

7. कितनी बड़ी है कंपनी?

बीएमडब्ल्यू वेंचर्स स्टील प्रोडक्ट्स, ट्रैक्टर इंजन और स्पेयर पार्ट्स के बिजनेस में है। यह पीवीसी पाइप्स और रोल फॉर्मिंग, प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग्स और स्टील गिर्डर्स बनाती है। अभी इसका कारोबार बिहार के 38 में से 29 जिलों में फैला हुआ है। इसके नेटवर्क में एक्स्क्लूसिव और नॉन-एक्स्क्लूसिव मिलाकर 1299 डीलर्स हैं।

8. क्या है कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में?

बीएमडब्ल्यू वेंचर्स टीएमटी सरिया, जीआई शीट्स, एचआर शीट्स, वायर रॉड्स, गैल्वेनाइज्ड कलर कोटेड शीड्स, दरवाजे, जीपी शीट्स, पाइप्स, हॉलो सेक्शंस, स्क्रू समेत स्टील के कई प्रोडक्ट्स बेचती है। इसके अलावा कंपनी बिहार में ट्रैक्टर इंजन की डिस्ट्रीब्यूटर है। अपनी डाइवर्सिफिकेशन स्ट्रैटेजी के तहत कंपनी डीलर्स को ट्रैक्टर इंजन और स्पेयर पार्ट्स की डिस्ट्रीब्यूटर भी है। इसके छह स्टॉक यार्ड हैं जिसमें से एक बिहार के पूर्णिया और पांच बिहार के पटना में हैं।

9. कैसी है कारोबारी सेहत?

बीएमडब्ल्यू वेंचर्स के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹32.66 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में फिसलकर ₹29.94 करोड़ पर आ गया लेकिन अगले ही वित्त वर्ष 2025 में मुनाफा बढ़कर ₹32.82 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी के टोटल इनकम में भी उठा पटक रही। इसे वित्त वर्ष 2023 में ₹2,018.12 की टोटल इनकम हासिल हुई थी जो वित्त वर्ष 2024 में गिरकर ₹1,942.03 करोड़ पर आ गई लेकिन फिर उछलकर वित्त वर्ष 2025 में ₹2,067.33 करोड़ पर पहुंच गई।

10. कर्ज की क्या है स्थिति?

बीएमडब्ल्यू वेंचर्स पर कर्ज लगातार बढ़ा है। वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में यह ₹283.58 करोड़ पर था जोकि वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में बढ़कर ₹395.30 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹428.39 करोड़ पर पहुंच गया।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top