Markets

Block Deal: इस वायर कंपनी में प्रमोटर बेच रहे हिस्सेदारी, ₹887 करोड़ में होगी डील; जानिए डिटेल

Block Deal: इस वायर कंपनी में प्रमोटर बेच रहे हिस्सेदारी, ₹887 करोड़ में होगी डील; जानिए डिटेल

Last Updated on September 24, 2025 21:31, PM by Pawan

Block Deal: दिग्गज वायर और केबल मैन्युफैक्चरर- पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड के प्रमोटर और उनके परिवार के सदस्य अब ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में कुछ हिस्सेदारी बेच रहे हैं। इसका मकसद लगभग 100 मिलियन डॉलर यानी 887 करोड़ रुपये जुटाना है। सूत्रों के अनुसार, प्रमोटर ग्रुप लगभग 0.8 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने की योजना बना रहा है।

इस ब्लॉक डील में हिस्सेदारी बेचने वालों में प्रमोटर ग्रुप के सदस्य शामिल हैं- इंदर टी. जैसिंगानी, अजय टी. जैसिंगानी, रमेश टी. जैसिंगानी, गिरधारी ठाकुरदास जैसिंगानी, भारत जैसिंगानी, निखिल रमेश जैसिंगानी और अनिल हरिराम हरियानी।

फ्लोर प्राइस और मार्केट कैप

लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, प्रमोटर ग्रुप के पास 63.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है। प्रस्तावित ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 7300 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह आखिरी क्लोजिंग प्राइस से 3.09 प्रतिशत कम है। निवेश बैंक जेफरीज इस डील का सलाहकार बनकर काम कर रहा है।

शर्तों के अनुसार, ब्लॉक डील के बाद प्रमोटर्स को 90 दिन का लॉक-इन पीरियड रहेगा, यानी वे इस अवधि में कोई और हिस्सेदारी नहीं बेच सकेंगे।

एक साल पहले भी ब्लॉक डील

पॉलीकैब इंडिया के प्रमोटर ग्रुप ने साल भर पहले भी 2.04 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए ब्लॉक डील की थी। उसकी कीमत 257 मिलियन डॉलर के आसपास थी। उस समय प्रमोटर ग्रुप के लिए लिक्विडिटी के ब्लॉक डील करके हिस्सेदारी बेची थी।

पॉलीकैब इंडिया शेयर प्राइस

पॉलीकैब इंडिया का शेयर बुधवार को 1.52% की गिरावट के साथ ₹7,529.00 पर बंद हुआ। पॉलीकैब इंडिया का शेयर प्राइस पिछले छह महीनों में लगभग 50 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 7,714.00 रुपये और लो-लेवल 4,555.00 रुपये है।

पॉलीकैब इंडिया का बिजनेस क्या है

पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड एक वायर और केबल बनाने वाली कंपनी है। यह बिजली और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर के लिए अलग-अलग तरह के वायर, केबल, एलईडी लाइट्स और फिटिंग्स बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स घर, ऑफिस और फैक्ट्री में इस्तेमाल किए जाते हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top