Uncategorized

कंस्ट्रक्शन कंपनी को पटना मेट्रो से मिला ₹2566 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक में तूफानी तेजी, भाव 30 रुपए से कम

कंस्ट्रक्शन कंपनी को पटना मेट्रो से मिला ₹2566 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक में तूफानी तेजी, भाव 30 रुपए से कम

Last Updated on September 24, 2025 9:36, AM by Pawan

HCC Share Price: हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) के शेयरों में मंगलवार (23 सितंबर) को जबरदस्त उछाल देखा गया, जो 4.75% बढ़कर ₹30 पर पहुंच गए. यह तेजी कंपनी को पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) से मिले दो बड़े ठेकों की घोषणा के बाद आई है. इन दोनों प्रोजेक्ट्स की कुल लागत लगभग ₹2,565.81 करोड़ है.

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के कॉन्ट्रैक्ट्स

रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी को पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के फेज-I के तहत 10.67 किलोमीटर लंबे भूमिगत टनल और छह मेट्रो स्टेशनों के निर्माण का जिम्मा मिला है. इस कार्य को दो पैकेजों में विभाजित किया गया है.

    • पहला पैकेज- पहला कॉन्ट्रैक्ट पैकेज PC-05 करीब 1,418.30 करोड़ रुपये का है. इसके तहत शील्ड TBM तकनीक से ट्विन टनल, कट-एंड-कवर टनल और मिथापुर पर भूमिगत रैम्प का निर्माण किया जाएगा. साथ ही तीन मेट्रो स्टेशन- विकास भवन, विद्युत भवन और पटना स्टेशन का निर्माण भी शामिल है.

 

    • दूसरा पैकेज- दूसरा कॉन्ट्रैक्ट पैकेज PC-06 लगभग 1,147.51 करोड़ रुपये का है. इसमें रु-कनपुरा पर एक भूमिगत रैम्प और तीन स्टेशन- रुकनपुरा, राजा बाजार और पटना जू- का निर्माण शामिल है.

 

दोनों पैकेजों में आर्किटेक्चरल फिनिशिंग, जलापूर्ति, स्वच्छता और ड्रेनेज कार्य भी दानापुर-खेमीचक कॉरिडोर पर किए जाएंगे.

 

मेट्रो प्रोजेक्ट्स में HCC की मजबूत पकड़

HCC भारत की मेट्रो परियोजनाओं में अग्रणी कंपनी के रूप में उभरकर सामने आई है. वर्तमान में कंपनी इन प्रमुख प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है-

    • मुंबई मेट्रो लाइन III- 4 किमी ट्विन टनल और चार स्टेशन

 

    • इंदौर मेट्रो फेज I- 5.66 किमी TBM टनल और सात स्टेशन

 

    • चेन्नई मेट्रो- दो पैकेज पर काम प्रगति पर

 

पहली तिमाही का रिजल्ट

कंपनी का Q1FY26 में प्रदर्शन काफी मजबूत रहा. HCC का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 355% उछलकर 104.83 करोड़ रुपये तक पहुंचा, जबकि संचालन से राजस्व 8% बढ़कर 616.93 करोड़ रुपये हो गया.

 

कंपनी की प्रतिक्रिया

कंपनी ने कहा कि पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में यह ठेका मिलना उसकी तकनीकी विशेषज्ञता और विश्वसनीयता को दर्शाता है. यह कॉन्ट्रैक्ट न केवल बिहार में कंपनी की उपस्थिति को मजबूत करेगा, बल्कि मेट्रो निर्माण के क्षेत्र में उसकी नेतृत्वकारी भूमिका को और प्रबल करेगा.

कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन?

कंस्ट्रक्शन स्टॉक का 52 वीक हाई 47.83 रुपए है जो इसने 6 दिसंबर 2024 को बनाया था. वहीं 52 वीक लो 21.37 रुपए जो इसने 7 अप्रैल 2025 को टच किया था. कंपनी का मार्केट कैप 5,362 करोड़ रुपए है. स्टॉक ने पिछले एक महीने में 8 फीसदी और 6 महीने में 7 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. हालांकि, सालभर में यह 23.49 फीसदी और पिछले एक साल में 33.92 फीसदी तक करेक्ट हुआ है.

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top