Last Updated on September 23, 2025 9:31, AM by Pawan
शेयर बाजार में सोमवार को तेज गिरावट आई थी। आईटी कंपनियों के शेयरों और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बिकवाली से ऐसा हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 466 अंक लुढ़क गया था। जबकि एनएसई निफ्टी में 125 अंक की गिरावट आई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एच-1बी वीजा फीस बढ़ाकर 1,00,000 डॉलर करने के फैसले से पैदा हुई चिंता के बीच आईटी शेयरों में बिकवाली बढ़ी थी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 466.26 अंक यानी 0.56 फीसदी लुढ़ककर 82,159.97 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 628.94 अंक तक नीचे आ गया था। इसी तरह 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 124.70 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 25,202.35 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Adani Power, Adani Gas, Adani Green, Netweb Technologies, Adani Energy, Anant Raj और Adani Wilmar हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Zensar Tech, KFIN Technologies, Mphasis, LTIMindtree, Concord Biotech, Coforge और Sai Life Science के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
