Last Updated on September 23, 2025 9:33, AM by Pawan
Stock Market Today: आज का कारोबारी दिन कई घरेलू और ग्लोबल ट्रिगर्स से प्रभावित रहने वाला है. एक ओर अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड ऊंचाई का सिलसिला जारी है, वहीं सोना-चांदी ने भी नए शिखर छुए हैं. दूसरी तरफ देश की इकोनॉमी से जुड़ी सकारात्मक खबरें और FII-DII की एक्टिविटी बाजार की दिशा तय करेंगी. आइए जानते हैं, आज बाजार के लिए कौन से बड़े ट्रिगर अहम हैं.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- नए Life High पर डाओ, नैस्डैक, S&P
-
- सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
-
- कोर सेक्टर ग्रोथ @ 6.3%, 13 महीने का High
-
- FIIs: नेट `3064 Cr बिकवाली, DIIs 20 दिनों से खरीदार
-
- 3 नए समेत कुल 8 IPO में पैसे लगाने के मौके
-
- GST कटौती के बाद Hyundai, Maruti ने बनाए बिक्री के रिकॉर्ड
अमेरिकी बाजारों में नई ऊंचाई
अमेरिकी इंडेक्स लगातार नए शिखर बना रहे हैं. डाओ जोंस करीब 70 अंकों की तेजी के साथ चौथे दिन नई ऊंचाई पर पहुंचा. नैस्डैक Nvidia की मजबूती के दम पर 150 अंक चढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, जबकि S&P ने भी नया हाई बनाया. हालांकि, आज GIFT निफ्टी 25,275 के पास सपाट है और डाओ फ्यूचर्स सुस्त दिखाई दे रहा है. जापान का बाजार आज बंद रहेगा, जबकि निवेशकों की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन पर होगी.
सोना और चांदी का रिकॉर्ड हाई
कीमती धातुओं में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. घरेलू बाजार में सोना ₹1,12,300 प्रति 10 ग्राम के पास पहुंचकर ऑल टाइम हाई पर है. वहीं, चांदी पहली बार ₹1,33,000 प्रति किलो के पार निकल गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड $3,780 के ऊपर रिकॉर्ड स्तर पर और चांदी $44 प्रति औंस पर पहुंच गई है, जो 14 साल का उच्चतम स्तर है.
इकोनॉमी से जुड़ी सकारात्मक खबर
देश की कोर सेक्टर ग्रोथ अगस्त में 6.3% रही, जो पिछले 13 महीनों का उच्चतम स्तर है. स्टील, सीमेंट, कोयला और फर्टिलाइजर प्रोडक्शन में उछाल से इस आंकड़े को मजबूती मिली है. यह डेटा संकेत देता है कि इंडस्ट्रियल एक्टिविटी में सुधार जारी है और आने वाले महीनों में ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है.
FII-DII की चाल
कल की गिरावट के दौरान विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 2,900 करोड़ सहित कुल 3,064 करोड़ रुपए की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 20वें दिन खरीदारी करते हुए करीब 2,600 करोड़ रुपए बाजार में लगाए. FII की बिकवाली और DII की खरीदारी का यह अंतर आज बाजार की चाल को प्रभावित करेगा.
IPO का हफ्ता
आज निवेशकों के पास IPO फ्रंट पर भी मौके हैं. इस समय कुल 8 IPO खुले हैं, जिनमें 3 नए इश्यू भी शामिल हैं. प्राथमिक बाजार की यह हलचल रिटेल निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
ऑटो सेक्टर में रिकॉर्ड बिक्री
GST दरों में कटौती के बाद ऑटो कंपनियों की बिक्री में तेजी आई है. Hyundai और Maruti दोनों ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है. यह खबर ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स को मजबूती दे सकती है.
दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग का नया समय
ज़ी बिज़नेस की मुहिम का बड़ा असर देखने को मिला है. इस दिवाली यानी 21 अक्टूबर को पहली बार दोपहर 1:45 से 2:45 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. इससे पहले गलत समय को लेकर उठे सवालों का असर अब निवेशकों को सकारात्मक बदलाव के रूप में देखने को मिल रहा है.
