Last Updated on September 23, 2025 11:06, AM by Pawan
Solarworld Energy Solutions IPO: सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का 490 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 23 सितंबर से खुल गया। इसमें 440 करोड़ रुपये के 1.25 करोड़ नए शेयर जारी हो रहे हैं। साथ ही कंपनी की प्रमोटर Pioneer Facor IT Infradevelopers की ओर से 50 करोड़ रुपये के 14 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल भी है। IPO की क्लोजिंग 25 सितंबर को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 26 सितंबर को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 30 सितंबर को लिस्ट होने की उम्मीद है।
IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 333-351 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 42 शेयर है। इस इश्यू के लिए नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। वहीं MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रजिस्ट्रार है।
IPO में कितना हिस्सा रिजर्व
SolarWorld Energy Solutions सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सर्विसेज में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी के प्रमोटर कार्तिक तेलतिया, ऋषभ जैन, मंगल चंद तेलतिया, सुशील कुमार जैन और अनीता जैन हैं। IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 में इनकम 9 प्रतिशत बढ़कर 551 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 505.50 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा 49 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 51.69 करोड़ रुपये था। EBITDA 106.75 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 71 करोड़ रुपये था। कंपनी पर वित्त वर्ष 2025 में 114.55 करोड़ रुपये की उधारी थी।
ग्रे मार्केट से क्या संकेत
ग्रे मार्केट में Solarworld Energy Solutions के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 351 रुपये से 65 रुपये या 18.52 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं। IPO से पहले कंपनी ने 14 एंकर इनवेस्टर्स से 220.5 करोड़ रुपये जुटाए।
निवेश को लेकर ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी का कहना है कि सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी और फ्रैगमेंटेड बाजार में काम करती है। भारत में सोलर एनर्जी सेक्टर की ग्रोथ मजबूत सरकारी सपोर्ट से प्रेरित है। कंपनी लॉन्ग टर्म प्रॉफिटेबिलिटी के लिए इन ट्रेंड्स का फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। इसलिए ब्रोकरेज ने इस IPO के लिए ‘सब्सक्राइब फॉर लॉन्ग टर्म’ की सिफारिश की है।
वैल्यूएशन के मोर्चे पर, वित्त वर्ष 2025 की सालाना अर्निंग्स के आधार पर कंपनी 39.6 गुना का P/E और लगभग ₹3,042 करोड़ की पोस्ट-इश्यू मार्केट कैपिटलाइजेशन चाहती है। इससे यह पब्लिक इश्यू फुली प्राइस्ड लगता है।
Disclaimer: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
