IPO

JD Cables IPO: आज होना है अलॉटमेंट आउट, जानिए लेटेस्ट GMP और घर बैठे कैसे चेक करें स्टेटस?

JD Cables IPO: आज होना है अलॉटमेंट आउट, जानिए लेटेस्ट GMP और घर बैठे कैसे चेक करें स्टेटस?

Last Updated on September 23, 2025 18:14, PM by Pawan

JD Cables IPO: केबल्स और कंडक्टर्स बनाने वाली कंपनी जेडी केबल्स लिमिटेड के IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। अब सभी की नजरें जेडी केबल्स आईपीओ के अलॉटमेंट पर टिकी हैं, जो आज, यानी 23 सितंबर को होने की संभावना है। इस SME आईपीओ में 18 सितंबर से 22 सितंबर तक बोली लगाई गई थी। इसके शेयरों की लिस्टिंग 25 सितंबर को बीएसई एसएमई पर होगी।

JD Cables IPO की जानकारी

यह आईपीओ कुल ₹95.99 करोड़ का था, जिसमें ₹79.61 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए और ₹11.58 करोड़ के शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) थी। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹144 से ₹152 प्रति शेयर था। आईपीओ को कुल 127.78 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसमें रिटेल निवेशकों की श्रेणी में 106.89 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) में 125.44 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) में 179.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

ऐसे चेक करें BSE की वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस

अगर आपने भी इस आईपीओ में आवेदन किया है, तो आप नीचे दिए गए सरल स्टेप्स को फॉलो करके अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं:

रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर भी कर सकते हैं चेक

जीएमपी में जबरदस्त उछाल, 28% से ज्यादा मुनाफे की उम्मीद

आईपीओ को मिली मजबूत डिमांड के बाद, जेडी केबल्स के शेयर ग्रे मार्केट में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, आज जेडी केबल्स आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) प्रति शेयर ₹43 है। यह दिखाता है कि ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर ₹195 प्रति शेयर (₹152 के ऊपरी प्राइस बैंड के मुकाबले) पर कारोबार कर रहे हैं। यह आईपीओ की कीमत पर 28.29% का भारी प्रीमियम दर्शाता है, जिससे लिस्टिंग पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top