Uncategorized

52 वीक हाई से 34% सस्ता ये Railway PSU स्टॉक, अब मिला ₹145 करोड़ का नया ऑर्डर, ऑर्डर बुक ₹1 लाख करोड़ के पार

52 वीक हाई से 34% सस्ता ये Railway PSU स्टॉक, अब मिला ₹145 करोड़ का नया ऑर्डर, ऑर्डर बुक  ₹1 लाख करोड़ के पार

Last Updated on September 23, 2025 1:31, AM by Pawan

RVNL Order: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL ) पर बाजार बंद होने के बाद बड़ा अपडेट आया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि रेलवे पीएसयू को बड़ा ऑर्डर मिला है. RVNL दक्षिण रेलवे के अहम प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है. इससे पहले कंपनी वेस्ट सेंट्रल रेलवे के प्रोजेक्ट में भी सबसे कम बोली लगाने वाली बिडर नी थी. हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में RVNL का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

प्रोजेक्ट की कीमत 145.34 करोड़ रुपए

RVNL की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक नवरत्न रेलवे पीएसयू को दक्षिण रेलवे से मिले इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत 145.34 करोड़ रुपए है. यह ऑर्डर कंपनी की पहले से ही मजबूत ऑर्डर बुक को गति देगा.

ऑर्डर की डीटेल्स

    • इस नए ऑर्डर के तहत RVNL दक्षिण रेलवे के सेलम डिवीजन में जोलारपेट्टई जंक्शन से सेलम जंक्शन के बीच ट्रैक्शन सब-स्टेशनों के डिजाइन, सप्लाई करेगी.

 

    • RVNL ट्रैक्शन सब-स्टेशनों की स्थापना और कमीशनिंग का काम भी करेगी. RVNL को यह प्रोजेक्ट नवरत्न रेलवे पीएयू को 540 दिनों के अंदर पूरा करना है.

 

1.01 लाख करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक

 

RVNL की ऑर्डरबुक की बात करें तो यह लगभग 1.01 लाख करोड़ रुपए की है. कंपनी की ऑर्डर बुक काफी विविध है. इसमें पारंपरिक रेलवे प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ मेट्रो, हाईवे और विदेशी प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.

बिडिंग में जीते 60,500 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स

    • नवरत्न रेलवे पीएसयू के पास बिडिंग से जीते गए प्रोजेक्ट्स का मूल्य लगभग 60.50 हजार करोड़ रुपए. इसके अलावा रेलवे के पुराने प्रोजेक्ट्स का मूल्य लगभग 41,000 करोड़ रुपए है.

 

सिविल इंजीनियरिंग का हिस्सा 26 हजार करोड़ रुपए

    • कंपनी के ऑर्डर बुक में सिविल इंजीनियरिंग का हिस्सा करीब 26 हजार करोड़ रुपए है, जिसमें मेट्रो के लिए 10 हजार करोड़ रुपए और हाईवे के लिए 9 हजार करोड़ रुपए के ऑर्डर शामिल है.

 

    • वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण में RVNL की हिस्सेदारी 8640 करोड़ रुपए की है.

 

RVNL की ऑर्डर बुक

सेक्टर  

ऑर्डर वैल्यू (करोड़ रु.)

 

सिविल इंजीनियरिंग (मेट्रो, हाईवे, रेलवे) ₹26,000
सिग्नलिंग और टेलीकॉम (भारतनेट सहित) ₹14,700
इलेक्ट्रिकल प्रोजेक्ट्स ₹10,900
वंदे भारत ट्रेन निर्माण (JV हिस्सा) ₹8,640
रेलवे के पुराने प्रोजेक्ट्स ₹41,000

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर

सोमवार के कारोबारी सत्र के अंत में BSE पर RVNL का शेयर 1.22% या 4.45 अंकों की गिरावट के साथ 358.95 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.11% या 4.05 अंक टूटकर 359.40 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 544.40 रुपए और 52 वीक लो 301.60 रुपए है. रेलवे पीएसयू का शेयर इस साल अब तक 16.05% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले 6 महीने में 3.27% और सालभर में 32.70% तक कमजोर हो चुका है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

सवाल: RVNL को हाल ही में कौन सा नया ऑर्डर मिला है?

जवाब: RVNL को दक्षिणी रेलवे से ₹145.34 करोड़ का ट्रैक्शन सब-स्टेशन बनाने का ऑर्डर मिला है, जिसे 540 दिनों में पूरा करना है.

सवाल: RVNL की कुल ऑर्डर बुक कितनी है?

जवाब: कंपनी की कुल ऑर्डर बुक लगभग ₹1,01,000 करोड़ की है, जिसमें बिडिंग से जीते प्रोजेक्ट्स और रेलवे के पुराने प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.

सवाल: कंपनी की ऑर्डर बुक में सबसे बड़े हिस्से कौन से हैं?

जवाब: ऑर्डर बुक में सिविल इंजीनियरिंग (मेट्रो, हाईवे), सिग्नलिंग और टेलीकॉम (भारतनेट), वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण और रेलवे के पुराने प्रोजेक्ट्स बड़े हिस्से हैं.

सवाल: Q1 में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा?

जवाब: पहली तिमाही में राजस्व थोड़ा कम हुआ था, लेकिन मैनेजमेंट को भरोसा है कि पूरे साल की कमाई पिछले साल से ज्यादा होगी.

सवाल: पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा क्यों प्रभावित हुआ?

जवाब: भारतनेट प्रोजेक्ट पर हुए लगभग ₹20 करोड़ के एकमुश्त खर्च और कुछ नए कॉन्ट्रैक्ट्स की वजह से मार्जिन पर असर पड़ा.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top