Last Updated on September 22, 2025 9:01, AM by Pawan
Stock Markets Today: सप्ताह की शुरुआत कई अहम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ट्रिगर्स के साथ हो रही है. अमेरिकी राजनीति से लेकर भारतीय टैक्स सुधारों तक, निवेशकों की नजर हर मोर्चे पर है. अमेरिकी चुनावी माहौल में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए नए H1B वीजा की फीस एक लाख डॉलर तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. राहत की बात यह है कि मौजूदा वीजा के रिन्युअल पर इसका असर नहीं होगा.
नियमों पर सफाई आने से पहले ही भारतीय आईटी दिग्गज कंपनियों के ADR दबाव में आ गए. शुक्रवार को इंफोसिस और विप्रो के शेयर अमेरिकी बाजार में 2 से 4 फीसदी तक टूटे. हालांकि मिडकैप आईटी कंपनियों का कहना है कि वीजा फीस बढ़ने से उनकी लागत पर खास असर नहीं पड़ेगा.
GIFT निफ्टी और कमोडिटी
GIFT निफ्टी 80 अंक टूटकर 25,325 के पास कारोबार कर रहा है, जो बाजार की कमजोर शुरुआत का संकेत देता है. कमोडिटी में सोना 850 रुपये चढ़कर ₹1,09,900 प्रति 10 ग्राम पर और चांदी ₹2,700 उछलकर ₹1,30,000 प्रति किलो के ऊपर बंद हुई. कच्चा तेल 1% फिसलकर 67 डॉलर प्रति बैरल के आसपास आ गया है.
आज बाजार की दिशा
सोमवार को भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले हैं. IT सेक्टर पर अमेरिकी वीजा फैसले का दबाव रह सकता है, जबकि GST कटौती से ऑटो, कंज्यूमर और सीमेंट शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. फंड फ्लो में घरेलू निवेशकों की मजबूत खरीदारी बाजार को सहारा देती नजर आएगी.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- नया H1-B वीजा फीस बढ़कर $1 लाख हुई
-
- शुक्रवार को Infosys, Wipro के ADR लुढ़के
-
- पीयूष गोयल ट्रेड डील के लिए अमेरिका जाएंगे
-
- मिडकैप IT कंपनियों ने कहा, ‘वीजा फीस बढ़ोतरी बेअसर’
-
- चौतरफा लाइफ हाई पर अमेरिकी बाजार
-
- NEXT GEN GST REFORM लागू
-
- शिप मैन्युफैक्चरिंग को इंफ्रा का दर्जा मिला
-
- FIIs: नेट `873 Cr बिकवाली, DIIs 19 दिनों से खरीदार
ग्लोबल मार्केट्स
अमेरिकी बाजारों ने शुक्रवार को नए रिकॉर्ड बनाए. डाओ और नैस्डैक करीब 175 अंकों की छलांग के साथ ऑल-टाइम हाई पर बंद हुए, जबकि S&P और Russel 2000 ने भी लाइफ हाई छुआ. हालांकि डाओ फ्यूचर्स इस वक्त 75 अंक नीचे है. एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 600 अंक ऊपर उछला है, जिससे सेंटिमेंट्स को सहारा मिल सकता है.
भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता
इस बीच, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय टैलेंट से दुनिया डरती है. उन्होंने पुष्टि की है कि वे ट्रंप के बुलावे पर अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर बातचीत के लिए आज वॉशिंगटन रवाना होंगे. इससे आईटी और निर्यातक कंपनियों पर नजर बनी रहेगी.
GST कटौती से राहत
घरेलू मोर्चे पर आज से देशभर में GST कटौती लागू हो गई है. नवरात्रि के मौके पर कार, बाइक, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंश्योरेंस, सीमेंट और कई FMCG प्रोडक्ट्स सस्ते हो गए हैं. सरकार ने स्लैब घटाकर अब सिर्फ 5% और 18% कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संदेश में इसे “GST बचत उत्सव” बताया और देशवासियों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की. इस कदम से ऑटो, सीमेंट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और FMCG शेयरों में आज हलचल देखने को मिल सकती है.
फंड फ्लो
विदेशी निवेशक (FIIs) ने शुक्रवार को कैश मार्केट में करीब 400 करोड़ की खरीदारी की, लेकिन कुल मिलाकर 873 करोड़ की नेट बिकवाली की. इसके उलट, घरेलू फंड्स ने लगातार 19वें दिन खरीदारी जारी रखते हुए करीब 2,100 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
