Uncategorized

सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 82,200 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी भी 100 अंक फिसला; बिकवाली के चलते IT शेयर्स सबसे ज्यादा 3% गिरे

सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 82,200 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी भी 100 अंक फिसला; बिकवाली के चलते IT शेयर्स सबसे ज्यादा 3% गिरे

Last Updated on September 22, 2025 12:58, PM by Pawan

 

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार, 22 सितंबर को सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 82,200 से स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक की गिरावट है, ये 25,250 के स्तर पर है।

 

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट है। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, HCL टेक, TCS के शेयरों में बिकवाली के चलते 4.5% तक की गिरावट है। अडाणी पोर्ट्स और पावर ग्रिड चढ़े हैं।

निफ्टी के 50 में से 27 शेयर्स गिरकर कारोबार कर रहे हैं। NSE का IT इंडेक्स सबसे ज्यादा करीब 3% गिरा है। FMCG, फार्मा और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में भी गिरावट है। ऑटो, मीडिया और मेटल में मामूली बढ़त है।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.52% ऊपर 45,729 पर और कोरिया का कोस्पी 0.77% ऊपर 3,471 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.03% गिरकर 26,270 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.043% नीचे 3,818 पर कारोबार कर रहा है।
  • 19 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.37% ऊपर 46,315 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.72% और S&P 500 में 0.49% की तेजी रही।

19 सितंबर को घरेलू निवेशकों ने ₹2,105 ​​करोड़ के शेयर्स खरीदे

  • 19 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 390.74 और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,105.22 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • इस महीने अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹10,571.65 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹38,324.69 करोड़ की नेट खरीदारी की है।
  • अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹46,902.92 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 94,828.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी किए।

शुक्रवार को बाजार में गिरावट रही थी

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 19 सितंबर को सेंसेक्स 388 अंक गिरकर 82,626 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 97 अंक की गिरावट रही, ये 25,327 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में सरकारी बैंक, फार्मा और रियल्टी शेयरों में ज्यादा खरीदारी रही। वहीं, ऑटो, FMCG, मीडिया और IT शेयरों में बिकवाली रही।

——————————-

ये खबर भी पढ़ें…

22 और 24 सितंबर की तारीख बाजार के लिए अहम: जानें सपोर्ट-रेजिस्टेंस के अहम लेवल; 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

इस हफ्ते शेयर बाजार के लिए 22 और 24 सितंबर की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इन दिनों के आसपास शॉर्ट-टर्म ट्रेंड चेंज हो सकता है।

इसके अलावा ट्रंप की H-1B वीजा फीस हाइक, ग्लोबल मार्केट के संकेत, GST 2.0 लागू होने से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top