Uncategorized

पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं: टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹1.18 लाख करोड़ बढ़ी, SBI का मार्केट कैप ₹35,953 करोड़ बढ़ा

पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं:  टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹1.18 लाख करोड़ बढ़ी, SBI का मार्केट कैप ₹35,953 करोड़ बढ़ा

Last Updated on September 22, 2025 9:00, AM by Pawan

 

कल की बड़ी खबर SBI से जुड़ी रही। मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 7 की मार्केट वैल्यू बीते हफ्ते के कारोबार में 1.18 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान SBI की वैल्यू सबसे ज्यादा 35,953 करोड़ रुपए बढ़कर 7.96 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के नाम संबोधन दिया। उन्होंने कहा- 22 सितंबर को सूर्योदय के साथ ही GST बचत उत्सव शुरू हो जाएगा। इसका फायदा सभी वर्गों को होगा।

 

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) की नई दरें आज से लागू होंगी।
  • अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स और गणेश कंज्यूमर का IPO ओपन होगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹1.18 लाख करोड़ बढ़ी: SBI का मार्केट कैप हफ्तेभर में ₹35,953 करोड़ बढ़ा, एयरटेल की वैल्यू ₹33,215 करोड़ बढ़ी

मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 7 की मार्केट वैल्यू बीते हफ्ते के कारोबार में 1.18 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। वहीं 3 की वैल्यू 22,095 करोड़ रुपए कम हुई है।

इस दौरान SBI की वैल्यू सबसे ज्यादा 35,953 करोड़ रुपए बढ़कर 7.96 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई। भारती एयरटेल की वैल्यू ₹33,215 करोड़ बढ़कर 11.19 लाख करोड़ रुपए हो गई है।

2. 22 और 24 सितंबर की तारीख बाजार के लिए अहम: जानें सपोर्ट-रेजिस्टेंस के अहम लेवल; 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

इस हफ्ते शेयर बाजार के लिए 22 और 24 सितंबर की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इन दिनों के आसपास शॉर्ट-टर्म ट्रेंड चेंज हो सकता है।

इसके अलावा ट्रंप की H-1B वीजा फीस हाइक, ग्लोबल मार्केट के संकेत, GST 2.0 लागू होने से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।

3. GST की नई दरें कल से लागू, सामान सस्ते होंगे: पनीर, घी, साबुन, शैंपू के साथ कार, AC की कीमतें घटीं; क्या पुराना स्टॉक भी सस्ते में मिलेगा

जरूरत के सामानों पर 22 सितंबर से अब केवल दो स्लैब में जीएसटी लगेगा- 5% या 18%। सरकार ने टैक्स सिस्टम को आसान बनाने के लिए ऐसा किया है। इससे आम जरूरत की चीजें जैसे पनीर, घी और साबुन-शैंपू के साथ AC, कार भी सस्ते होंगे।

GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को इसकी जानकारी दी। इस बदलाव से जुड़ी हर जरूरी जानकारी को 9 सवालों के जवाब में बता रहे हैं…

4. प्रधानमंत्री ने 20 मिनट देश को संबोधित किया: बोले- कल से GST बचत उत्सव, हर परिवार को फायदा; खड़गे ने कहा- ये घाव देकर बैंडऐड लगाने जैसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के नाम संबोधन दिया। उन्होंने कहा- 22 सितंबर को सूर्योदय के साथ ही GST बचत उत्सव शुरू हो जाएगा। इसका फायदा सभी वर्गों को होगा। साथ ही पीएम ने जनता से अपील भी की। कहा- वही सामान खरीदें जिसे बनाने में देशवासियों का पसीना लगा हो।

पीएम ने 20 मिनट के संबोधन में जीएसटी रिफॉर्म, आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी पर जोर दिया। उन्होंने राज्य सरकारों से अपील की कि स्वदेशी के अभियान के साथ मैन्युफैक्चरिंग को गति दें। निवेश के लिए माहौल बनाएं। केंद्र और राज्य मिलकर आगे बढ़ेंगे तभी सपना पूरा होगा।

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top